Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस की वजह से ज्वैलरी एक्सपोर्टर्स को लगा बड़ा झटका, अप्रैल-मई में निर्यात में आई भारी गिरावट

Coronavirus (Covid-19): कोविड-19 महामारी (Coronavirus Epidemic) फैलने की वजह से दुनियाभर में लॉकडाउन (Lockdown) के चलते रत्न एवं आभूषण निर्यात में भारी गिरावट आई है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Gems And Jewellery Exports

Gems And Jewellery Exports( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gems And Jewellery Exports: देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-मई माह के दौरान 82.31 प्रतिशत घटकर 4,328.54 करोड़ रुपये पर आ गया. रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (Gems and Jewellery Export Promotion Council-GJEPC) ने यह जानकारी दी है. कोविड-19 महामारी (Coronavirus Epidemic) फैलने की वजह से दुनियाभर में लॉकडाउन (Lockdown) के चलते रत्न एवं आभूषण निर्यात में भारी गिरावट आई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: भारत-चीन में तनाव बढ़ने से सोने और चांदी की कीमतों में लग सकती है आग, देखें आज की बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स 

चीन, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में मांग में कुछ सुधार
अप्रैल-मई 2019 के दौरान रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 24,468.11 करोड़ रुपये रहा था. जीजेईपीसी के वाइस चेयरमैन कोलिन शाह ने कहा कि वैश्विक स्तर पर लॉकडाउन की वजह से निर्यात प्रभावित हुआ है. अब चीन, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में मांग कुछ सुधर रही है. शाह ने कहा कि खाड़ी के ज्यादातर देशों और अमेरिका में अभी इस महामारी का प्रभाव कायम है. उद्योग की स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है, लेकिन निश्चित रूप से हम सभी सुरक्षा नियमों का अनुपालन कर रहे हैं. इस बीच, आंकड़ों के अनुसार कट और पालिश किए गए हीरों का निर्यात अप्रैल-मई में 77.42 प्रतिशत घटकर 2,943.18 करोड़ रुपये पर आ गया, जो इससे पिछले साल के समान महीनों में 13,033.41 करोड़ रुपये रहा था.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: पिछले 11 दिन में दिल्ली में 6 रुपये महंगा हो गया पेट्रोल, चेक करें आज की रेट लिस्ट

सोने के आभूषणों का निर्यात 92 प्रतिशत घटा
इसी तरह सोने के आभूषणों का निर्यात 92 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 7,927.47 करोड़ रुपये से 634.38 करोड़ रुपये पर आ गया. रंगीन रत्नों का निर्यात 92.90 प्रतिशत घटकर 28.98 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 408.45 करोड़ रुपये था. हालांकि, इस दौरान चांदी के आभूषणों का निर्यात 5.46 प्रतिशत बढ़कर 647.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो अप्रैल-मई, 2019 में 614.21 करोड़ रुपये रहा था.

Jewellery Exports Gold Jewellery News Gold Price Today Gold Rate Today Gems And Jewellery Gold Jewellery Hallmarking Gems And Jewellery Industry
      
Advertisment