/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/04/pjimage-54-83.jpg)
Hike In Gold Rates In June 2022 ( Photo Credit : File Photo)
Hike In Gold Rates In June 2022: नए महीने जून की शुरूआत का आज चौथा दिन है. इसी के साथ आज सोना- चांदी की कीमतों के लिए बाजार अपडेट नहीं होगा. क्योंकि सर्राफा बाजार सोमवार से शुक्रवार तक ही सोने- चांदी के नए रेट्स के साथ खुलता है. जून के शुरुआती 3 दिनों में सोने की कीमतें देखें तो यकीनन गोल्ड महंगा हुआ है. बीते महीने 31 मई को सर्राफा बाजार 10 ग्राम सोने के 51 हजार 192 रुपये पर बंद हुआ था वहीं आखिरी कारोबारी दिन यानि बीते शुक्रवार को बाजार 10 ग्राम सोने के 51 हजार 469 रुपये पर बंद हुआ. इस महीने जून में 24 कैरेट सोने की कीमत में 277 प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत शुक्रवार के दिन 51,263 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. 916 प्योरिटी वाले सोने की कीमत बीते शुक्रवार को 47,146 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई.
ऐसे जान सकते हैं सोने- चांदी के रेट्स
सोने- चांदी के भाव बाजार में रोजाना दो बार अपडेट किए जाते हैं. ग्राहक अपने शहर में सोने- चांदी के भाव को 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर भी जान सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः रेपो रेट में होगा इजाफा, अगले हफ्ते RBI मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक
कैसे तय होते हैं सोने के भाव
भारतीय बाजार में सोने- चांदी के भाव मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज द्वारा तय की जाती है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज एक संगठन है जो सोने- चांदी की डिमांड और सप्लाई के आधार पर कीमतों को रोजाना दो बार अपडेट करती है. कीमतों को तय करने से पहले ग्लोबल मार्केट में महंगाई की स्थिति को भी देखा जाता है. इसके लिए मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन से भी बातचीत करता है.
HIGHLIGHTS
- बीते शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का भाव 51,469 रुपये रहा
- सोने- चांदी भाव 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे कर जानें