/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/03/gold-price-38.jpg)
Gold Price Today( Photo Credit : Social Media)
Gold and Silver Price Today: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आने के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल बना हुआ है. उसके उलट सर्राफा बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार सुबह सर्राफा बाजार भारी गिरावट देखने को मिली. सुबह पौने दस बजे सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 450 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार करती दिखी, जबकि चांदी 650 रुपये टूटकर कारोबार कर रही है. फिलहाल 22 कैरेट सोने की कीमत 65,487 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं तो वहीं 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,440 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत 91,280 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 76500, निफ्टी की 23300 से ऊपर ओपनिंग
एमसीएक्स और विदेशी बाजार का क्या है हाल
उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर सोना 0.61 प्रतिशत यानी 435 रुपये की गिरावट के साथ 71,399 के स्तर पर कारोबार कर रहा है तो वहीं चांदी का भाव 0.62 प्रतिशत यानी 571 रुपये टूटकर 90,999 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.19 प्रतिशत यानी 4.50 डॉलर गिरकर 2,341.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.38 प्रतिशत यानी 0.12 डॉलर टूटकर 30.33 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Amul Milk Price Hike: अमूल दूध की कीमत में भारी इजाफा, अब प्रति लीटर हुआ इतना महंगा
देश के प्रमुख महानगरों में सोने-चांदी की कीमत
राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार) सोने (22) की कीमत 65,322 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 71,260 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. जबकि चांदी का भाव यहां 90,930 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 65,432 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 71,380 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि चांदी की कीमत 91,160 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, अब ये है तेल का भाव
कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 65,358 तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 71,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 91,140 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव 65,633 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,600 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 91,530 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है.
HIGHLIGHTS
- संभल नहीं रहा सर्राफा बाजार
- गिरावट से साथ हुई पहले दिन की शुरुआत
- सस्ता हुआ सोना और चांदी
Source : News Nation Bureau