logo-image

Gold Silver Technical Analysis 27th Jan 2020: शाम को तेज हो सकते हैं सोना और चांदी, जानिए बेहतरीन रणनीति

Gold Silver Technical Analysis 27th Jan 2020: अनुज गुप्ता के मुताबिक डेली प्राइस चार्ट पर सोने और चांदी में तेजी का रुझान बन रहा है.

Updated on: 27 Jan 2020, 04:01 PM

highlights

  • इंट्राडे में सोने में सपोर्ट लेवल 40,100 रुपये-40,350 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 40,800-41,100 रुपये: एंजेल ब्रोकिंग
  • सोना फरवरी वायदा में 40,800-40,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 40,400 रुपये पर खरीदारी फायदेमंद: एंजेल ब्रोकिंग
  • इंट्राडे में चांदी में सपोर्ट लेवल 46,700 रुपये-47,000 रुपये और रेसिस्टेंस 47,600–48,100 रुपये: एंजेल ब्रोकिंग
  • चांदी मार्च वायदा में 47,600-47,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,000 रुपये पर खरीदारी करें: एंजेल ब्रोकिंग

नई दिल्ली:

Gold Silver Technical Analysis 27th Jan 2020: एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक डेली प्राइस चार्ट (price chart) पर तेजी का रुझान बन रहा है. उनका कहना है कि तकनीकी चार्ट पर सोने में हायर टॉप हायर बॉटम (Higher Top Higher Bottom) बन रहा है जो कि मजबूती की ओर ही रुझान को दिखा रहा है. अनुज का कहना है कि 'हायर टॉप हायर बॉटम' का मतलब यह है कि सोने का भाव नया हाई तो बना रहा है लेकिन पुराने लो को नहीं तोड़ पा रहा है. सोने का RSI और MACD भी तेजी का अनुमान जता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: बजट से जुड़े कठिन शब्दों को बेहद आसान भाषा में यहां समझें

सोने में खरीदारी का मौका: अनुज गुप्ता
अनुज गुप्ता के मुताबिक इंट्राडे में सोने में सपोर्ट लेवल 40,100 रुपये-40,350 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 40,800-41,100 रुपये है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में MCX पर सोना फरवरी वायदा में 40,800-40,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 40,400 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 40,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: सोने का इंपोर्ट अप्रैल-दिसंबर के दौरान 6.77 फीसदी घटी, जानिए क्या है वजह

इंट्राडे में चांदी में मजबूती के संकेत
अनुज गुप्ता के मुताबिक डेली प्राइस चार्ट (Price Chart) पर चांदी में हायर टॉप हायर बॉटम (Higher Top Higher Bottom) बन रहा है. इसके अलावा RSI भी तेजी की ओर
बढ़ रही है. इंट्राडे में चांदी में सपोर्ट लेवल 46,700 रुपये-47,000 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 47,600 रुपये–48,100 रुपये है.

शाम के सत्र में 47,900 रुपये हो सकती चांदी
अनुज का कहना है कि MCX पर चांदी मार्च वायदा में 47,600-47,900 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 47,000 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 46,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आलू किसानों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार (Modi Government) आलू एक्सपोर्ट (Potato Export) बढ़ाने के लिए उठाएगी बड़ा कदम

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)