Gold Silver Technical Analysis 5th March 2020: शाम के सत्र में 44,100 रुपये के ऊपरी स्तर को छू सकता है सोना

Gold Silver Technical Analysis 5th March 2020: इंट्राडे में एक घंटे के टेक्निकल चार्ट के ऊपर सोने और चांदी में तेजी के साथ कारोबार हो सकता है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
gold

Gold Silver Technical Analysis 5th March 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gold Silver Technical Analysis 5th March 2020: एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में एक घंटे के टेक्निकल चार्ट के ऊपर सोने और चांदी में तेजी के साथ कारोबार हो सकता है. उनका कहना है कि सोने में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिल सकती है. सोने की RSI (Relative Strength Index) मजबूती का रुझान दिखा रही है. सोने की कीमतों में बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न (Bullish Candlestick Pattern) बन रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: SBI के लॉकर में सामान रखना हो गया महंगा, जानिए कितना बढ़ गया चार्ज

शाम को 44,100 रुपये के ऊपरी स्तर तक जा सकता है सोना: अनुज गुप्ता

अनुज गुप्ता का कहना है कि टेक्निकल चार्ट पर सोने में सपोर्ट लेवल 42,800 रुपये-43,100 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 43,900 रुपये-44,200 रुपये है. उनका कहना है कि शाम के सत्र में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 43,900 रुपये-44,100 रुपये के लक्ष्य के लिए 43,300 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 43,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: यस बैंक (Yes Bank) में हिस्सेदारी खरीद सकता है भारतीय स्टेट बैंक (State Bank), जानें क्या है मामला

चांदी की RSI मजबूत

अनुज गुप्ता का कहना है कि 1 घंटे के तकनीकी चार्ट के ऊपर चांदी में भी मजबूती की संभावना दिखाई पड़ रही है. चांदी का भाव निचले स्तर से रिकवर हो चुका है. चांदी की RSI (Relative Strength Index) भी रिकवरी की ओर इशारा कर रही है. चांदी में भी बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बन रहा है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

चांदी में 46,200 रुपये के भाव पर खरीदारी करें

अनुज गुप्ता के मुताबिक MCX पर चांदी में सपोर्ट लेवल 45,950 रुपये-46,200 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 47,200 रुपये-47,700 रुपये है. चांदी मार्च वायदा में 47,000 रुपये-47,200 के लक्ष्य के लिए 46,200 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 45,950 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर खतरा, बाजारों में भारी मंदी की आशंका

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

HIGHLIGHTS

  • सोने में सपोर्ट लेवल 42,800 रुपये-43,100 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 43,900 रुपये-44,200 रुपये: एंजेल ब्रोकिंग
  • सोना अप्रैल वायदा में 43,900 रुपये-44,100 रुपये के लक्ष्य के लिए 43,300 रुपये पर खरीदारी करें: एंजेल ब्रोकिंग
  • चांदी में सपोर्ट लेवल 45,950 रुपये-46,200 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 47,200 रुपये-47,700 रुपये: एंजेल ब्रोकिंग
  • चांदी मार्च वायदा में 47,000 रुपये-47,200 के लक्ष्य के लिए 46,200 रुपये के भाव पर खरीदारी: एंजेल ब्रोकिंग

Source : News Nation Bureau

Gold Silver Intraday Technical Chart Gold Technical Analysis MCX Gold Silver Free Tips Gold Price Today Gold Rate Today
      
Advertisment