logo-image

Gold Silver Technical Analysis 15th Jan 2020: टेक्निकल चार्ट पर सोने-चांदी में तेजी, एंजेल ब्रोकिंग की रिपोर्ट

Gold Silver Technical Analysis: एंजेल ब्रोकिंग डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक डेली टेक्निकल प्राइस चार्ट पर सोने-चांदी में तेजी का रुझान बन रहा है.

Updated on: 15 Jan 2020, 03:39 PM

highlights

  • सोने-चांदी में हायर टॉप हायर बॉटम (Higher Top Higher Bottom) बन रहा है: एंजेल ब्रोकिंग
  • आज के कारोबार के लिए सोना फरवरी वायदा में 39,200 रुपये-39,300 रुपये का बेहद मजबूत सपोर्ट: एंजेल ब्रोकिंग
  • MCX पर सोने में 39,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 39,550 रुपये-39,600 रुपये के भाव पर खरीदारी करें: एंजेल ब्रोकिंग
  • चांदी मार्च वायदा में 46,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,100 रुपये के भाव पर खरीदारी का मौका: एंजेल ब्रोकिंग

नई दिल्ली:

Gold Silver Technical Analysis 15th Jan 2020: एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक डेली टेक्निकल प्राइस चार्ट पर सोने में तेजी का रुझान बन रहा है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में सोने में गैपअप ओपनिंग हुई थी और इन लेवल पर भाव सपोर्ट ले रहा है. सोने में हायर टॉप हायर बॉटम (Higher Top Higher Bottom) बन रहा है. सोने का RSI (Relative Strength Index) भी तेजी का अनुमान जता रहा है. उनका कहना है कि RSI ओवरसोल्ड से बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें: भारत में 7,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा दुनिया का सबसे अमीर शख्स

सोने में तेजी के आसार: अनुज गुप्ता
अनुज गुप्ता के मुताबिक फिलहाल सोने में 39,200 रुपये-39,300 रुपये का बेहद मजबूत सपोर्ट है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में MCX पर सोना फरवरी वायदा में 39,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 39,550 रुपये-39,600 रुपये के भाव पर खरीदारी करके फायदा कमाया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 39,350 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: इस वित्त मंत्री के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड

चांदी में मजबूती की संभावना: अनुज
अनुज गुप्ता का कहना है कि एक घंटे के प्राइस चार्ट पर चांदी में हायर टॉप हायर बॉटम (Higher Top Higher Bottom) बन रहा है. अनुज कहते हैं कि चांदी में RSI ओवरसोल्ड जोन से बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें: SBI के करोड़ों ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को लेकर लिया ये फैसला

चांदी में खरीदारी का अवसर
अनुज गुप्ता का कहना है कि चांदी में 45,600 रुपये-45,800 रुपये के भाव बहुत ही मजबूत सपोर्ट है. उनका कहना है कि MCX पर चांदी मार्च वायदा में 46,700 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 46,100 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी के इस सौदे के लिए 45,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 15 Jan 2020: MCX पर आज सोना-चांदी खरीदें या बेचें, जानिए टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)