Gold Technical Analysis: सोने-चांदी में तेज़ गिरावट की आशंका, एंजेल ब्रोकिंग की रिपोर्ट

Gold Technical Analysis 13 Dec: अनुज गुप्ता का कहना है कि टेक्निकल चार्ट पर सोने-चांदी में 'लोवर टॉप लोवर बॉटम' (Lower Top Lower Bottom) बन रहा है.

Gold Technical Analysis 13 Dec: अनुज गुप्ता का कहना है कि टेक्निकल चार्ट पर सोने-चांदी में 'लोवर टॉप लोवर बॉटम' (Lower Top Lower Bottom) बन रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Gold Technical Analysis: सोने-चांदी में तेज़ गिरावट की आशंका, एंजेल ब्रोकिंग की रिपोर्ट

Gold Silver Technical Analysis 13 Dec 2019( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gold Silver Technical Analysis 13 Dec 2019: एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक डेली चार्ट पर सोने में गिरावट की संभावना दिख रही है. उनका कहना है कि टेक्निकल चार्ट पर 'लोवर टॉप लोवर बॉटम' (Lower Top Lower Bottom) बन रहा है. इसका मतलब यह हुआ कि सोने का भाव एक बार हाई तो बना रहा है लेकिन नीचे आने पर भाव एक बार फिर से नया निचला स्तर बना दे रहा है. सोने का RSI (Relative Strength Index) और मूविंग एवरेज सोने में गिरावट की ओर संकेत कर रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सिंगापुर के इस बड़े बैंक ने भी भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया

सोने में बिकवाली फायदेमंद: अनुज गुप्ता
अनुज गुप्ता का कहना है कि इंट्राडे में सोने (Gold Price Today) में 37,900–38,000 रुपये के स्तर पर रेसिस्टेंस और 37,200-37,300 रुपये के स्तर पर सपोर्ट है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना फरवरी वायदा में 37,200-37,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,700–37,800 रुपये के भाव पर बिकवाली करके मुनाफा कमाया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 38,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Forbes 2019 List: फोर्ब्स की 100 पावरफुल महिलाओं की सूची में निर्मला सीतारमण हुईं शामिल

चांदी में बिकवाली से फायदा
अनुज गुप्ता का कहना है कि डेली चार्ट पर चांदी में निगेटिव कैंडल स्टिक पैटर्न बन रहा है. उनका कहना है कि सोने की ही तरह चांदी में भी 'लोवर टॉप लोवर बॉटम' (Lower Top Lower Bottom) बन रहा है. चांदी की RSI और मूविंग एवरेज गिरावट के संकेत हैं. चांदी में आज के लिए सपोर्ट लेवल 44,500-43,600 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 44,300–44,400 रुपये है.

यह भी पढ़ें: स्पॉट गोल्ड (Spot Gold) क्या है, खरीदारी करते समय क्या रखें सावधानी, जानें यहां

इंट्राडे में चांदी में गिरावट की आशंका
अनुज गुप्ता का कहना है कि MCX पर चांदी वायदा में 43,500-43,600 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 44,300–44,400 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 44,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: निवेशकों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार की इस स्कीम में सुरक्षा के साथ होगी मोटी इनकम

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

HIGHLIGHTS

  • इंट्राडे में सोने में 37,900–38,000 रुपये पर रेसिस्टेंस और 37,200-37,300 रुपये के स्तर पर सपोर्ट: एंजेल ब्रोकिंग
  • सोने में 37,200-37,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,700–37,800 रुपये के भाव पर बिकवाली करें: एंजेल ब्रोकिंग
  • चांदी में आज के लिए सपोर्ट लेवल 44,500-43,600 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 44,300–44,400 रुपये: एंजेल ब्रोकिंग
  • चांदी में 43,500-43,600 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 44,300–44,400 रुपये पर बिकवाली: एंजेल ब्रोकिंग

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Gold Price Today Gold Silver Rate Today Gold Technical Analysis Gold Silver Intraday Technical Chart Gold Silver Technical Analysis
      
Advertisment