Gold Technical Analysis 12 Dec: इंट्राडे में टेक्निकल चार्ट पर सोने-चांदी की कैसी रहेगी चाल, जानें यहां

Gold Technical Analysis 12 Dec: MCX पर सोने में आज के लिए रेसिस्टेंस लेवल 38,000 रुपये है. वहीं चांदी में सपोर्ट लेवल 43,300 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 44,800 रुपये है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Technical Analysis 12 Dec: इंट्राडे में टेक्निकल चार्ट पर सोने-चांदी की कैसी रहेगी चाल, जानें यहां

Gold Silver Technical Analysis 12 Dec 2019( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gold Silver Technical Analysis 12 Dec 2019: केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक सोने में फिलहाल 37,600 रुपये का बेहद मजबूत सपोर्ट लेवल है. उनका कहना है कि सोने में 38,100 रुपये का लेवल एक बार फिर वापस आ सकता है. सोने में फिलहाल मंदी का ट्रेंड कमजोर पड़ गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर से निवेशक मालामाल, 58 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा

उनका कहना है कि आज के कारोबार में सोने की कीमतों में और तेजी की संभावना दिख रही है. उनका कहना है कि रुपये में मजबूती की वजह से घरेलू बाजार में सोने में तेजी कम दिख रही है. हालांकि विदेशी बाजार में सोने का भाव घरेलू बाजार के मुकाबले अभी भी ऊंचा है. उनका कहना है कि 37,600 रुपये का स्तर टूटने पर कीमतों में मंदी गहरा सकती है. MCX पर सोने में आज के लिए रेसिस्टेंस लेवल 38,000 रुपये है.

यह भी पढ़ें: घर में रखे सोने से कमाई का मौका, जानिए गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम की ABCD

चांदी में गिरावट की आशंका: अजय केडिया
अजय केडिया (Ajay Kedia) का कहना है कि बीते सत्र में MCX पर चांदी ने 44,400 रुपये के रेसिस्टेंस को छू लिया था और भाव अभी भी उसी के नीचे बना हुआ है. उनका कहना है कि चांदी में 43,200 रुपये का निचला स्तर छू सकता है.

उनका कहना है कि चांदी में मंदी का माहौल बना रह सकता है. चांदी में जबतक 44,400 रुपये का ऊपरी स्तर नहीं टूटता है तबतक मंदी का ही रुझान है. आज के लिए MCX पर चांदी में सपोर्ट लेवल 43,300 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 44,800 रुपये है.

HIGHLIGHTS

  • MCX पर सोने में 37,600 रुपये का बेहद मजबूत सपोर्ट लेवल: केडिया एडवाइजरी
  • रुपये में तेजी से घरेलू बाजार में सोने में तेजी कम दिख रही है: केडिया एडवाइजरी
  • MCX पर सोने में आज के लिए रेसिस्टेंस लेवल 38,000 रुपये: केडिया एडवाइजरी
  • इंट्राडे में चांदी में सपोर्ट 43,300 रुपये और रेसिस्टेंस 44,800 रुपये: केडिया एडवाइजरी

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Gold Silver Intraday Technical Chart Gold Technical Analysis MCX Gold Silver Free Tips Gold Silver Chart Gold Rate Today
      
Advertisment