Advertisment

Gold Silver Technical Analysis 20 Nov: सोने-चांदी में रेसिस्टेंस के आस-पास बिकवाली का मौका, एंजेल ब्रोकिंग की रिपोर्ट

Gold Silver Technical Analysis 20 Nov: सोने का RSI ओवर सोल्ड (over sold) जोन से ऊपर बढ़ रहा है. अनुज गुप्ता का कहना है कि रेसिस्टेंस लेवल के आस-पास बिकवाली करके मुनाफा कमाया जा सकता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Silver Technical Analysis 20 Nov: सोने-चांदी में रेसिस्टेंस के आस-पास बिकवाली का मौका, एंजेल ब्रोकिंग की रिपोर्ट

Gold Silver Technical Analysis 20 Nov( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Gold Silver Technical Analysis 20 Nov: एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक डेली चार्ट पर सोने की कीमतों में तेजी का रुझान बता रहा है. उनका कहना है कि सोने में 38,400–38,450 रुपये का बेहद मजबूत रेसिस्टेंस है. उनका कहना है कि सोने का भाव 37,900–37,800 रुपये के स्तर पर सपोर्ट ले रहा है. सोने का RSI (Relative Strength Index) भी ओवर सोल्ड (over sold) जोन से ऊपर बढ़ रहा है. उनका कहना है कि रेसिस्टेंस लेवल के आस-पास बिकवाली करके मुनाफा कमाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: एमटीएनएल (MTNL) के 13,500 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन किया

सोने में बिकवाली से फायदा
अनुज गुप्ता का कहना है कि इंट्राडे में सोने (Gold Price Today) में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 38,050 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,400–38,450 रुपये के भाव पर बिकवाली करके मुनाफा कमाया जा सकता है. उनका कहना है कि इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोना दिसंबर वायदा में 38,650 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: 6 महीने में सरकारी बैंकों के साथ 95,700 करोड़ की धोखाधड़ी, वित्त मंत्री ने संसद में दिया बयान

टेक्निकल चार्ट पर चांदी में कमजोरी के संकेत
अनुज गुप्ता का कहना है कि डेली टेक्निकल चार्ट (Technical Chart) पर चांदी में पॉजिटिव मोमेंटम बन रहा है. चांदी में फिलहाल 45,200–45,300 रुपये के स्तर मजबूत रेसिस्टेंस है और 44,500–44,400 रुपये के स्तर पर सपोर्ट है. चांदी की RSI ओवर सोल्ड जोन से ऊपर है, लेकिन अभी भी निगेटिव क्रासओवर दिखाई पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: रिजर्व बैंक (RBI ) कर्मचारी यूनियनों ने बैंक जमा पर बीमा कवर बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की मांग की

चांदी में बिकवाली से फायदा
अनुज गुप्ता का कहना है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी दिसंबर वायदा में 44,600-44,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 45,200–45,300 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 45,650 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • डेली चार्ट पर सोने में 38,400–38,450 रुपये का बेहद मजबूत रेसिस्टेंस: एंजेल ब्रोकिंग
  • MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 38,050 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली का मौका: एंजेल ब्रोकिंग
  • सोने में 38,400–38,450 रुपये के भाव पर बिकवाली करके मुनाफा कमाया जा सकता है
  • चांदी दिसंबर वायदा में 44,600-44,500 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली का मौका: एंजेल ब्रोकिंग
Gold Silver Technical Analysis Gold Silver Intraday Technical Chart Gold Price Today Gold Rate Today Gold Silver Technical Chart
Advertisment
Advertisment
Advertisment