logo-image

Gold Silver Technical Analysis 15 Nov: सोने-चांदी में गिरावट जारी रहेगी, एंजेल ब्रोकिंग की रिपोर्ट

Gold Silver Technical Analysis 15 Nov: 1 घंटे के टेक्निकल चार्ट पर इंट्राडे में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट की आशंका है.

Updated on: 15 Nov 2019, 04:06 PM

highlights

  • सोना दिसंबर वायदा में 37,600-37,700 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली का मौका: एंजेल ब्रोकिंग
  • सोने में 38,000-38,050 रुपये के भाव पर बिकवाली करके मुनाफा बना सकते हैं: एंजेल ब्रोकिंग
  • MCX पर चांदी दिसंबर वायदा का भाव लुढ़ककर 43,500 रुपये तक आ सकता है: अनुज गुप्ता
  • चांदी दिसंबर वायदा में 43,500 रुपये-43,700 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली का मौका

नई दिल्ली:

Gold Silver Technical Analysis 15 Nov 2019: एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक घरेलू बाजार में सोना आज गिरावट के साथ खुला और 1 घंटे के टेक्निकल चार्ट पर कमजोर कैंडल का फार्मेशन हो रहा है. उनका कहना है कि टेक्निकल चार्ट पर 'लोवर टॉप लोवर बॉटम' (Lower Top Lower Bottom) बन रहा है.

यह भी पढ़ें: ALERT: रेल यात्री सावधान, इस राज्य के इन दो बड़े शहरों के बीच 18 दिन नहीं चलेंगी ट्रेनें

इसका मतलब यह हुआ कि सोने का भाव एक बार हाई तो बना रहा है लेकिन नीचे आने पर भाव एक बार फिर से नया निचला स्तर बना दे रहा है. सोने का RSI (Relative Strength Index) भी सोने में कमजोरी को दर्शा रहा है. इसके अलावा सोने का मूविंग एवरेज भी नीचे की ओर दिख रहा है. उनका कहना है कि सोने में इंट्राडे में 38,250 रुपये-38,300 रुपये का रेसिस्टेंस है.

यह भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया, एयरटेल को दूसरी तिमाही में कुल 74,000 करोड़ रुपये का घाटा

सोने में बिकवाली से फायदा
अनुज गुप्ता का कहना है कि इंट्राडे में सोने (Gold Price Today) में सभी इंडीकेटर गिरावट की आशंका है. अनुज का कहना है कि आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 37,600-37,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,000-38,050 रुपये के भाव पर बिकवाली करके मुनाफा बना सकते हैं. उनका कहना है कि इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोना दिसंबर वायदा में 38,250 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: बीज विधेयक 2019: नकली बीज बेचने पर 1 साल जेल, 5 लाख तक जुर्माना

टेक्निकल चार्ट पर चांदी में कमजोरी के संकेत
अनुज गुप्ता का कहना है कि टेक्निकल चार्ट (Technical Chart) पर चांदी दिसंबर वायदा में गिरावट की आशंका है. उनका कहना है कि इंट्राडे में घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर चांदी दिसंबर वायदा का भाव लुढ़ककर 43,500 रुपये तक आ सकता है. उनका कहना है कि सोने की ही तरह 1 घंटे के टेक्निकल चार्ट पर चांदी में 'लोवर टॉप लोवर बॉटम' (Lower Top Lower Bottom) बन रहा है, जो कि कमजोरी को दर्शाता है. चांदी की मूविंग एवरेज भी गिरावट की ओर इशारा कर रही है. चांदी में भी सभी इंडीकेटर गिरावट की ओर ही इशारा कर रहे हैं. आज के लिए चांदी में 44,700–44,800 रुपये पर मजबूत रेसिस्टेंस है.

यह भी पढ़ें: आयातित वाहनों पर शुल्क को लेकर फैसला बहुत जल्द, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का बड़ा बयान

चांदी में बिकवाली का मौका
अनुज गुप्ता का कहना है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी दिसंबर वायदा में 43,500 रुपये-43,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,300–44,400 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 44,850 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.