logo-image

Gold Price Today 18 Sep: सोने-चांदी में आज के लिए क्या बनाएं रणनीति, जानें बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स

Gold Price Today: एक्सपर्ट्स (Bullion Experts) का कहना है कि आज के कारोबार में गिरावट पर खरीदारी करके सोने और चांदी से मुनाफा कमाया जा सकता है.

Updated on: 18 Sep 2019, 08:48 AM

नई दिल्ली:

Gold Price Today 18 Sep: मंगलवार को विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में स्थिरता के साथ कारोबार दर्ज किया गया. विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड (Spot Gold Rate) में 1,500 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार दर्ज किया गया था. वहीं घरेलू बाजार में रुपये (Rupee) में उतार-चढ़ाव की वजह से सोने में हल्की उठापटक भी देखने को मिली थी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोने (Gold Silver Rate Today) ने शुरुआती कारोबार में 37,861 रुपये का ऊपरी स्तर छू लिया. हालांकि सोने (MCX Gold Price) ने 37,800 रुपये के महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल को बरकरार रखा और वहां से सोने ने रिकवरी के साथ ऊपर में 38,179 रुपये की ऊंचाई को छू लिया. जानकारों का कहना है कि आज के कारोबार में रुपये में 37,800-38,200 रुपये के दायरे में कारोबार होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Diesel Price 18 Sep: 2 दिन में दिल्ली में 39 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, फटाफट चेक करें नई लिस्ट

वहीं अगर चांदी (Silver) की बात करें तो मंगलवार को विदेशी बाजार में चांदी में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया था. विदेशी बाजार (International Market) में चांदी (Silver Price) ने 18 डॉलर प्रति औंस के ऊपरी स्तर को छू लिया. मंगलवार को MCX पर चांदी दिसंबर वायदा ने 47,468 रुपये के ऊपरी स्तर को छू लिया था. एक्सपर्ट्स (Bullion Experts) का कहना है कि आज के कारोबार में गिरावट पर खरीदारी करके सोने और चांदी से मुनाफा कमाया जा सकता है. आइये आज के कारोबार के लिए देश के बड़े दिग्गज जानकारों से उनकी राय जान लेते हैं.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर चांदी दिसंबर वायदा में तेजी बनी रहने की संभावना है. चांदी में फिलहाल 46,800 रुपये का महत्वपूर्ण सपोर्ट और 47,500 रुपये का रेसिस्टेंस है. चांदी में 47,500 रुपये के ऊपर जाने पर तेजी बढ़ सकती है और यह उछलकर 47,800-48,000 रुपये के स्तर तक पहुंच सकती है. मनोज जैन का कहना है कि आज के कारोबार के लिए चांदी में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए. हालांकि सोने में आज दायरे में कारोबार की संभावना है. आज के कारोबार में सोना अक्टूबर वायदा में 37,800-38,200 रुपये के दायरे में कारोबार की संभावना है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने ऑटो सेक्टर को दी बड़ी राहत, लिया ये बड़ा फैसला

मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 37,900 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने में स्टॉपलॉस 37,750 रुपये और लक्ष्य 38,250 रुपये लगाया जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 47,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,100 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 46,800 रुपये लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा शुरू की गई इन 10 योजनाओं के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के मुताबिक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,050 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 37,680 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 48,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,500 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 47,200 रुपये लगा जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया में किसका है सबसे तेज इंटरनेट, ये है लेटेस्ट Data

केडिया कमोडिटी के अजय केडिया के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 37,800 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने में स्टॉपलॉस 37,650 रुपये और लक्ष्य 38,200 रुपये रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 47,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,100 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 46,800 रुपये रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आर्थिक मंदी (Economic Slowdown) से लड़ने में कितना कारगर है Debt Mutual Fund, जानें यहां

आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में बिकवाली करके मुनाफा बना सकते हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 38,000 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. सोने में स्टॉपलॉस 38,080 रुपये और लक्ष्य 37,840 रुपये का रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 47,300 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 46,900 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 47,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे (Harish Salve) बोले, अर्थव्यवस्था (Economy) को कमजोर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार

कार्वी कॉमट्रेड के रिसर्च हेड वीरेश हीरेमथ के मुताबिक MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 38,050 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. सोने में स्टॉपलॉस 38,180 रुपये और लक्ष्य 37,800 रुपये रखा जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 47,100 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 47,700 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने 15 दिन के भीतर दूसरी बार फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को लेकर किया बड़ा फैसला

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)