logo-image

Gold Silver Rate Today 17 Sep: सोने-चांदी में बढ़े हुए भाव पर क्या करें निवेशक, आज क्या बनाएं रणनीति, जानें बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स

Gold Silver Rate Today: सऊदी अरब की ऑयल कंपनी सऊदी अरामको के प्लांट पर हमले के बाद से सुरक्षित निवेश (Safe Haven Buying) के तौर पर सोने और चांदी (gold-silver) की मांग में जोरदार बढ़ोतरी देखी जा रही है.

Updated on: 17 Sep 2019, 08:22 AM

नई दिल्ली:

Gold Silver Rate Today 17 Sep: सोमवार को सोने (Gold) की कीमतों में करीब 1 फीसदी का उछाल देखने को मिला. विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड (Spot Gold Rate) ने 1,500 डॉलर प्रति औंस का ऊपरी स्तर छू लिया. वहीं चांदी की बात करें तो विदेशी बाजार में स्पॉट सिल्वर (Spot Silver Rate) ने 2 फीसदी की तेजी दर्ज की और 17.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार करते हुए देखी गई.

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Diesel Price 17 Sep: महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, आम आदमी की बढ़ी मुसीबत

घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने ने 38,215 रुपये और चांदी ने 47,328 रुपये की ऊंचाई को छू लिया. सऊदी अरब की ऑयल कंपनी सऊदी अरामको के प्लांट पर हमले के बाद से सुरक्षित निवेश (Safe Haven Buying) के तौर पर सोने और चांदी (gold-silver) की मांग में जोरदार बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं भारतीय रुपये में कमजोरी की वजह से भी कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. बता दें कि सोमवार को घरेलू बाजार में रुपया करीब 1 फीसदी कमजोर हो गया था. आइये आज के कारोबार के लिए देश के बड़े दिग्गज जानकारों से उनकी राय जान लेते हैं.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक MCX पर सोने और चांदी में कोई भी गिरावट खरीदारी के अवसर के रूप में देखना चाहिए. उनका कहना है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 38,000-38,050 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 37,800 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 38,330-38,450 रुपये रखना चाहिए. चांदी में भी 46,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 47,300-47,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी में स्टॉपलॉस 46,500 रुपये रखना चाहिए. जियो पॉलिटिकल तनाव, रुपये में भारी गिरावट और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना से बुलियन (Bullion) को सपोर्ट मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: चीन (China) की अर्थव्यवस्था (Economy) हुई धराशायी, भारत को मिल सकता है बड़ा फायदा

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के मुताबिक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 38,080 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,300 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 37,950 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 47,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,050 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 46,780 रुपये लगा जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी, सस्ती हुई रूपे डेबिट कार्ड (RuPay Debit Card) से शॉपिंग

केडिया कमोडिटी के अजय केडिया के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 38,000 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने में स्टॉपलॉस 37,880 रुपये और लक्ष्य 38,350
रुपये रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 47,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,000 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 46,750 रुपये रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: एअर इंडिया (Air India) को जितना घाटा हुआ है उतने में तो नई एयरलाइंस खुल जाए

आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में खरीदारी करके मुनाफा कमाया जा सकता है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 38,150 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने में स्टॉपलॉस 38,050 रुपये और लक्ष्य 38,350 रुपये का रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 47,200 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 47,550 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 47,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: गूगल पे (Google Pay) में एक से ज्यादा बैंक अकाउंट लिंक करने का ये है सबसे आसान तरीका

कार्वी कॉमट्रेड के रिसर्च हेड वीरेश हीरेमथ के मुताबिक MCX पर चांदी दिसंबर वायदा में 47,100 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 47,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,850 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर (Electronic Sector) को बड़ी राहत दे सकती है नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार

तरुणसत्संगीडॉटकॉम के प्रमुख तरुण सत्संगी के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 37,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,000 रुपये के भाव पर बिकवाली करनी चाहिए. इस सौदे के लिए 38,165 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 47,000 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 45,900 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 47,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) से घट गई कमाई, कोई बात नहीं यहां मिल रहा ज्यादा रिटर्न

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)