Gold Silver Rate Today 20 Sep: सोने-चांदी में सीमित दायरे का कारोबार, मौजूदा भाव पर कैसे करें ट्रेड, जानें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

Gold Silver Rate Today: गुरुवार को विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड (Spot Gold Price) में बेहद सीमित दायरे में कारोबार हुआ और 1,500 डॉलर प्रति औंस के आस-पास बंद हुआ.

Gold Silver Rate Today: गुरुवार को विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड (Spot Gold Price) में बेहद सीमित दायरे में कारोबार हुआ और 1,500 डॉलर प्रति औंस के आस-पास बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Gold Silver Rate Today 20 Sep: सोने-चांदी में सीमित दायरे का कारोबार, मौजूदा भाव पर कैसे करें ट्रेड, जानें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

Gold Silver Rate Today 20 September

Gold Silver Rate Today 20 Sep: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Fed Reserve) ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है. बता दें कि फेडरल रिजर्व ने इस साल दूसरी बार ब्याज दर (Interest Rate) में कमी की है. हालांकि भविष्य में ब्याज दरों में कटौती को लेकर कोई स्पष्टता नहीं होने से गुरुवार को विदेशी बाजार में सोने-चांदी (Gold Price Today) में सीमित दायरे का कारोबार दर्ज किया गया. गुरुवार को विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड (Spot Gold Price) में बेहद सीमित दायरे में कारोबार हुआ और 1,500 डॉलर प्रति औंस के आस-पास बंद हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Diesel Rate 20 Sep: दिल्ली में पेट्रोल 73 रुपये के पार, चार दिन में 1 रुपये से ज्यादा बढ़ गया भाव

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (MCX Gold-Silver) 38,800 रुपये के नीचे फिसल गया. चांदी की बात करें तो शुरुआती कारोबार में भाव ने 45,909 रुपये का निचला स्तर छू लिया और 46,500 रुपये के करीब बंद हुआ. फेड के आंकड़े आने के बाद डॉलर इंडेक्स में कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली और इसकी वजह से सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों को सपोर्ट भी मिला. आइये आज के कारोबार के लिए देश के बड़े दिग्गज जानकारों से उनका नजरिया जान लेते हैं.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक ईरान और सऊदी अरब के बीच तनाव बढ़ने और घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी की वजह रुपये में कमजोरी की आशंका है. उनका कहना है कि रुपये में कमजोरी की वजह से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है. मनोज जैन का कहना है आज के कारोबार में सोना 37,500 रुपये के स्तर को होल्ड कर सकता है और 37,500 रुपये-38,000 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकता है. आज के कारोबार में चांदी में 45,800-46,800 रुपये के दायरे में कारोबार होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: ई सिगरेट (E-Cigarette) पर पूरी तरह से रोक लगाई गई, कैबिनेट ने लिया फैसला

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange-MCX) सोने और चांदी में तेजी के संकेत है. MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,500 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. ट्रेडर्स सोने में 37,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी दिसंबर वायदा में 46,300 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी में स्टॉपलॉस 45,800 रुपये और लक्ष्य 47,100 रुपये रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी, LED TV को सस्ता करने जा रही है नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार, इंपोर्ट ड्यूटी (Import Duty) को लेकर किया बड़ा फैसला

मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 37,800 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. सोने में स्टॉपलॉस 37,980 रुपये और लक्ष्य 37,550 रुपये लगाया जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 46,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,800 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 47,150 रुपये लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: आर्थिक मंदी (Economic Slowdown) से बचा रहेगा भारत, दुनिया की इस बड़ी एजेंसी ने जताया अनुमान

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के मुताबिक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,750 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 37,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 37,910 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 46,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,700 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 47,020 रुपये लगा जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इन स्मार्ट तरीकों से क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का करें इस्तेमाल, फटक भी नहीं पाएगी कोई परेशानी

आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में बिकवाली करके मुनाफा बना सकते हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,700 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. सोने में स्टॉपलॉस 37,790 रुपये और लक्ष्य 37,550 रुपये का रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 46,600 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 47,000 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 46,420 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: अब इस वजह से लगा नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार को बड़ा झटका, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Gold Price Today Today Gold News Gold Silver Rate Today Mcx Gold Silver Trading Call Angel Commodity Motilal Oswal
      
Advertisment