Gold Rate Today 8 Nov 2019: गुरुवार की भारी गिरावट के बाद सोने-चांदी में अब क्या करें निवेशक

Gold Rate Today 8 Nov 2019: अमेरिका और चीन के बीच कारोबारी समझौते पर सहमति बन गई है. दोनों देशों में एक दूसरे के सामान पर लगाए गए टैरिफ को चरणबद्ध तरीके से हटाने पर सहमति बन गई है.

Gold Rate Today 8 Nov 2019: अमेरिका और चीन के बीच कारोबारी समझौते पर सहमति बन गई है. दोनों देशों में एक दूसरे के सामान पर लगाए गए टैरिफ को चरणबद्ध तरीके से हटाने पर सहमति बन गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Gold Rate Today 8 Nov 2019: गुरुवार की भारी गिरावट के बाद सोने-चांदी में अब क्या करें निवेशक

Gold Silver Rate Today 8 Nov 2019( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gold Silver Rate Today 8 Nov 2019: बीते सत्र में विदेशी बाजार में सोना 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़ककर 1 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया. घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर भी सोना 1.76 फीसदी और चांदी 3.19 फीसदी लुढ़क गई. बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच कारोबारी समझौते पर सहमति बन गई है. दोनों देशों में एक दूसरे के सामान पर लगाए गए टैरिफ (Tariffs) को चरणबद्ध तरीके से हटाने पर सहमति बन गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today 8 Nov: आज बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, फटाफट चेक कर लें नए रेट

इस खबर के बाद दुनियाभर के शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली है और अमेरिका में ट्रेजरी यील्ड में भी उछाल आ गया है. वहीं दूसरी ओर इस खबर के बाद सोने-चांदी में भारी मुनाफावसूली दर्ज की गई. आज के कारोबार में सोने-चांदी (Today Gold News) में ट्रेडिंग को लेकर क्या रणनीति बनानी चाहिए. आइये देश के बड़े दिग्गज जानकारों का नजरिया जान लेते हैं.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 37,400 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,700 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदेमंद है. इस सौदे के लिए 37,950 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 44,500 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 43,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. ट्रेडर्स चांदी दिसंबर वायदा में 44,950 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या है आरसीईपी (RCEP) का गणित और कैसे मोदी सरकार ने चीन को दिया मुंहतोड़ जवाब

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक सोना दिसंबर वायदा में 37,750 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 37,500 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 37,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 44,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,600 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 44,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: बीएसएनएल (BSNL), एमटीएनएल (MTNL) ने VRS स्कीम शुरू की, हजारों कर्मचारियों को होगा फायदा

आनंद राठी (Anand Rathi) के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी (Jigar Trivedi) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना दिसंबर वायदा का भाव लुढ़ककर 37,400 रुपये के स्तर तक आ सकता है. उनका कहना है कि सोने में 37,600 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 37,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 44,300 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 44,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 44,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 37,620 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 37,400 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 37,730 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 44,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,400 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 44,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने की है योजना, इन बातों का रखें खास ध्यान

एसएमसी कॉमट्रेड (SMC Comtrade) की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट वंदना भारती (Vandana Bharti) के मुताबिक MCX पर चांदी दिसंबर वायदा में 44,650 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,200 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 43,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

ट्रस्टलाइन (Trustline) के कमोडिटी हेड राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के मुताबिक घरेलू वायदा बाजार में सोने में 37,400 रुपये का बेहद मजबूत सपोर्ट है इसलिए इस स्तर पर नया ट्रेंड साफ होने से पहले कीमतों में गिरावट आकर रुक सकती है. उनका कहना है कि चांदी में भी 44,000 रुपये के आस-पास मजबूत सपोर्ट बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: काजू की खेती से सुधरेगी किसानों की हालत, लाखों में कमाई का बनेगा जरिया

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Gold Price Today Gold Rate Today Gold Silver Latest News MCX Gold Silver Free Tips Mcx Gold Silver Trading Call
      
Advertisment