News Nation Logo

Gold Silver Rate Today 28 April 2020: सोने और चांदी में आज बिकवाली की सलाह दे रहे हैं देश के बड़े जानकार, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

Gold Silver Rate Today 28 April 2020: बीते सत्र में डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में मजबूती और ग्लोबल शेयर बाजारों (Global Equities) में रिकवरी की वजह से सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) में मुनाफावसूली दर्ज की गई.

News Nation Bureau | Edited By : Dhirendra Kumar | Updated on: 28 Apr 2020, 07:33:19 AM
gold

Gold Silver Rate Today 28 April 2020 (Photo Credit: फाइल फोटो)

मुंबई:  

Gold Silver Rate Today 28 April 2020: सोमवार को सोने और चांदी (Precious Metals) में सीमित दायरे कारोबार होते हुए देखा गया. बीते सत्र में डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में मजबूती और ग्लोबल शेयर बाजारों (Global Equities) में रिकवरी की वजह से सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) में मुनाफावसूली दर्ज की गई. सोमवार को कॉमैक्स (COMEX) पर सोना वायदा ने 1,720 डॉलर प्रति औंस और चांदी ने 15.20 डॉलर प्रति औंस का निचला स्तर छू लिया.

यह भी पढ़ें: Covid-19: घबराने की जरूरत नहीं, देश की अधिकतर मंडियों में मिल रही हैं सब्जियां

वहीं MCX पर सोना 46,330 रुपये के महत्वपूर्ण सपोर्ट के नीचे फिसल गया लेकिन चांदी ने 41,800 रुपये के महत्वपूर्ण स्तर को होल्ड किया. आज यानि मंगलवार (28 अप्रैल 2020) को सोने-चांदी (Today Gold News) में ट्रेडिंग के लिए क्या रणनीति बनानी चाहिए. आइए देश के दिग्गज जानकारों की राय जान लेते हैं.

सोने और चांदी में ट्रेडिंग को लेकर क्या कहते हैं जानकार


केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में सोना जून वायदा में 46,050-45,750 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,300 रुपये के भाव पर बिकवाली से फायदा है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी मई वायदा में 42,200 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 41,850-41,500 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 42,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

कमोडिटी एक्सपर्ट मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में सोना अगर 46,330 रुपये के नीचे टिका रहता है तो भाव 46,050-45,920 रुपये के निचले स्तर को छू सकता है. सोने में फिलहाल 46,550 रुपये का मजबूत रेसिस्टेंस है. उनका कहना है कि चांदी में आज उतार-चढ़ाव रहने की संभावना दिखाई पड़ रही है. चांदी में आज 41,650-42,300 रुपये के दायरे में कारोबार के आसार हैं.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना जून वायदा में 45,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 46500 रुपये के भाव पर बिकवाली से फायदा कमाया जा सकता है. इस सौदे के लिए 46,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. दूसरी ओर चांदी मई वायदा में 42,800 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 41,800 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 43,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: DA में बढ़ोतरी को फ्रीज करने के बाद अब एक और झटका देने की तैयारी में मोदी सरकार, पढ़ें पूरी खबर

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना जून वायदा में 46,400 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 46,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 46,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 42,400 रुपये के लक्ष्य के लिए 43,000 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. आज के कारोबार के लिए चांदी में 43,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना जून वायदा में 46,200 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 46,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 46,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी मई वायदा में 41,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 42,000 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 42,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) को इतनी सैलरी मिलती है कि आप जोड़ते-जोड़ते थक जाएंगे, दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले शख्स

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

First Published : 28 Apr 2020, 07:32:06 AM

For all the Latest Business News, Gold-Silver News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.

Live TV

वीडियो

IPL 2023

मनोरंजन