logo-image

Gold Silver Rate Today 25 Sep: आज सोने-चांदी में तेजी के संकेत, MCX पर कैसे बनाएं रणनीति, जानें एक्सपर्ट की राय

Gold Silver Rate Today: मंगलवार को एमसीएक्स पर सोना 38,128 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. अमेरिका में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस के कमजोर आंकड़ों की वजह से मंगलवार को सोने की कीमतों को सपोर्ट मिलते हुए देखा गया.

Updated on: 25 Sep 2019, 08:09 AM

नई दिल्ली:

Gold Silver Rate Today 25 Sep: मंगलवार को विदेशी बाजार में सोने (Gold Price Today) में 0.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली. विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड (Spot Gold Rate) ने 1,533 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोने (Today Gold News) ने 38,050 रुपये के महत्वपूर्ण रेसिस्टेंस को तोड़ दिया और 38,190 रुपये की ऊंचाई को छू लिया. मंगलवार को एमसीएक्स पर सोना 38,128 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Diesel Price : दिल्ली में 74 रुपये लीटर के ऊपर पहुंच गया पेट्रोल, देखें नई लिस्ट

अमेरिका में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस के कमजोर आंकड़ों की वजह से मंगलवार को सोने की कीमतों को सपोर्ट मिलते हुए देखा गया. खराब आर्थिक आंकड़ों की वजह से डॉलर इंडेक्स 98 के नीचे फिसल गया. जहां तक चांदी की बात है तो मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार यानि MCX पर स्थिरता के साथ 48,048 रुपये के स्तर पर बंद हुई. इस रिपोर्ट में आज के कारोबार के लिए देश के बड़े दिग्गज जानकारों से उनका नजरिया समझने की कोशिश करते हैं.


आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 38,000 रुपये पर खरीदारी की जा सकती है. सोना अक्टूबर वायदा में स्टॉपलॉस 37,840 रुपये और लक्ष्य 38,330 रुपये लगाया जा सकता है. उनका कहना है कि चांदी दिसंबर वायदा में 47,500 रुपये का बेहद मजबूत सपोर्ट है. चांदी दिसंबर वायदा में 48,400 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,500 रुपये के आस-पास खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 47,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री किसान पेंशन स्कीम (PM-KMY): 3 हजार रुपये पेंशन के लिए करीब 17 लाख किसानों ने किया रजिस्ट्रेशन, आप भी उठा सकते हैं फायदा

तरुणसत्संगीडॉटकॉम के प्रमुख तरुण सत्संगी के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में तेजी की संभावना है. MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोना अक्टूबर वायदा में 37,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में MCX पर चांदी दिसंबर वायदा में 47,600 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 47,100 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 48,800 रुपये रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: प्रॉविडेंट फंड (PF) अकाउंट में जल्द आने वाला है बढ़ा हुआ पैसा, ऐसे चेक करें EPFO पासबुक

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) सोने और चांदी में तेजी की संभावना है. MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 38,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,000 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. ट्रेडर्स सोने में 37,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी दिसंबर वायदा में 48,000 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी में स्टॉपलॉस 47,500 रुपये और लक्ष्य 48,800 रुपये रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार सरकारी कंपनियों के लिए लेने जा रही है ये बड़ा फैसला

आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 38,100 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने में स्टॉपलॉस 37,900 रुपये और लक्ष्य 38,300 रुपये रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 48,400 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,000 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी में 47,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: प्रॉविडेंट फंड (PF) अकाउंट में जल्द आने वाला है बढ़ा हुआ पैसा, ऐसे चेक करें EPFO पासबुक

कार्वी कॉमट्रेड के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ का कहना है कि आज के कारोबार में बुलियन (Gold-Silver) में तेजी की संभावना बन रही है. सोना अक्टूबर वायदा में 38,050 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,300 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने में 37,950 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी दिसंबर वायदा में भी 47,900 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 48,500 रुपये का टार्गेट हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 47,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की दरों में कर दिया ये बड़ा बदलाव

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 37,900 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने में स्टॉपलॉस 37,750 रुपये और लक्ष्य 38,100 रुपये रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 48,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,350 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी में 48,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने पेंशन (Pension) नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब इनको मिलेगा ज्यादा पैसा

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)