logo-image

Gold Silver Rate Today 25 Nov 2020: सोने-चांदी में उठापटक की आशंका, जानिए आज क्या बनाएं रणनीति

Gold Silver Rate Today 25 Nov 2020: जानकारों का कहना है कि बड़ी फार्मा कंपनियों के द्वारा कोविड वैक्सीन के ट्रायल को लेकर आ रही सकारात्मक खबरों की वजह से बुलियन पर दबाव है.

Updated on: 25 Nov 2020, 07:57 AM

मुंबई:

Gold Silver Rate Today 25 Nov 2020: मंगलवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों में मजबूती और सुरक्षित निवेश के साधनों में बिकवाली से सोने-चांदी में गिरावट दर्ज की गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) अपनी शक्तियां नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को स्थांतरित करने के लिए सहमत हो गए हैं जिसकी वजह से सोने-चांदी में अनिश्चितता कम हो गई है. 

यह भी पढ़ें: अब एक जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल पर करते हैं कॉल तो करना होगा ये जरूरी काम, नहीं तो..

बीते सत्र में विदेशी और घरेलू बाजार में सोना-चांदी कमजोरी के साथ बंद हुए थे. जानकारों का कहना है कि बड़ी फार्मा कंपनियों के द्वारा कोविड वैक्सीन के ट्रायल को लेकर आ रही सकारात्मक खबरों की वजह से बुलियन पर दबाव है. हालांकि डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और खराब अमेरिकी कंज्यूमर कॉन्फिडेंस के आंकड़ों से सोने-चांदी को निचले स्तर पर सपोर्ट मिल रहा है. आज सोना-चांदी (Live Gold Silver Price) में क्या रणनीति बनाएं. आइए जानकारों से जानने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें: बिल गेट्स को पछाड़ते हुए Elon Musk बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स

  
सोने-चांदी पर जानकारों का नजरिया

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 48,800 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 48,300 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 49,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 58,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 59,800 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. चांदी दिसंबर वायदा में 60,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने बैंकिंग सेक्टर को लेकर जारी किया डराने वाला अनुमान

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में सोना दिसंबर वायदा में 48,850-49,100 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,400 रुपये के भाव पर खरीदारी से फायदा है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 48,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी दिसंबर वायदा में 60,200-61,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 59,400 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी के इस सौदे के लिए 58,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. 

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 48,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,800 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 49,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी दिसंबर वायदा में 60,000 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 58,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 60,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. 

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 48,400 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,700 रुपये के भाव पर बिकवाली का मौका है. सोने के इस सौदे के लिए 48,850 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी दिसंबर वायदा में 59,900 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 59,400 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 60,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: 50 डॉलर के पार जाएगा ब्रेंट क्रूड?, क्या है विशेषज्ञों की राय, जानिए यहां

पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के सत्र में सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.  MCX पर सोने में सपोर्ट लेवल 48,400-48,280 रुपये और रेसिस्टेंस 48,800-49,050 रुपये है. चांदी में सपोर्ट लेवल 59,100-58,500 रुपये और रेसिस्टेंस 60,300-60,800 रुपये है. उनका कहना है कि इंट्राडे में सोने में 48,850 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,500 रुपये के आस-पास खरीदारी करनी चाहिए और इसके लिए 48,280 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: LIC New Jeevan Anand Policy: जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)