logo-image

Gold Rate Today 10 Dec 2019: आज MCX पर कैसा रहेगा बुलियन का बाजार, जानें ब्रोकर्स और ज्वैलर का नजरिया

Gold Rate Today 10 Dec 2019: बीते सत्र में MCX पर सोना और चांदी क्रमश: 37,584 रुपये और 43,512 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

Updated on: 10 Dec 2019, 08:17 AM

नई दिल्ली:

Gold Silver Rate Today 10 Dec 2019: सोमवार को विदेशी बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता देखी गई. हालांकि रुपये में मजबूती की वजह से घरेलू वायदा बाजार यानि MCX पर हल्की कमजोरी भी दर्ज की गई. बीते सत्र में विदेशी बाजार में सोने और चांदी में क्रमश: 1,460 डॉलर प्रति औंस और 16.60 डॉलर प्रति औंस के आस-पास कारोबार होते हुए देखा गया. बीते सत्र में MCX पर सोना और चांदी क्रमश: 37,584 रुपये और 43,512 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. आज के लिए देश के दिग्गज जानकारों का क्या नजरिया है आइये जानने की कोशिश करते हैं.

देश के बड़े जानकारों का नजरिया

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक सोना फरवरी वायदा में 37,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,500 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 37,350 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी में 43,350 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 43,650 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 43,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Petrol Price Today 10 Dec: पेट्रोल-डीजल की तेजी पर लगा ब्रेक, यहां चेक करें आज के भाव

इंडिया निवेश (IndiaNivesh) के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में दबाव दिख सकता है. उनका कहना है कि विदेशी बाजार में सोना और चांदी क्रमश: 1,450 डॉलर प्रति औंस और 16.40 डॉलर प्रति औंस के अगले सपोर्ट लेवल को छू सकते हैं. वहीं घरेलू वायदा बाजार यानि MCX पर सोना 37,330 रुपये-37,400 रुपये का निचला स्तर छू सकता है. सोने में फिलहाल 37,720 रुपये का महत्वपूर्ण रेसिस्टेंस है. चांदी का भाव 43,500 रुपये के नीचे लुढ़ककर 43,100-43,300 रुपये के स्तर तक आ सकता है. MCX पर चांदी में 43,750 रुपये का रेसिस्टेंस लेवल है.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को राहत, सप्लाई बढ़ने से दिल्ली में घटी प्याज की कीमतें

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक सोना फरवरी वायदा में 37,700 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 37,400 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने के इस सौदे के लिए ट्रेडर्स को 37,950 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. उनका कहना है कि चांदी में 43,200 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 43,700 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट में मुनाफा कमाने के लिए निवेशकों को 44,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक MCX पर सोना फरवरी वायदा में 37,550 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली फायदेमंद है. इंट्राडे में सोने में स्टॉपलॉस 37,950 रुपये लगाया जा सकता है. ट्रेडर्स को 37,800 रुपये के भाव पर बिकवाली करने की सलाह है. दूसरी ओर चांदी मार्च वायदा में 43,800 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 43,300 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 44,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: भारत से सोया खली एक्सपोर्ट नवंबर के दौरान 85 फीसदी लुढ़का

ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (All India Gem And Jewellery Domestic Council-GJC) के जोनल चेयरमैन (नॉर्थ) एवं खन्ना ज्वैलर्स, दिल्ली के प्रमुख विजय खन्ना (Vijay Khanna) के मुताबिक मौजूदा स्तर से सोने की कीमतों में ज्यादा गिरावट की गुंजाइश कम है. उनका कहना है कि अभी ज्यादातर सेक्टर के हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. यही वजह है कि इस समय शादियों का सीजन होने के बावजूद पहले की तुलना में कम ज्वैलरी की खरीद कर रहे हैं. उनका कहना है कि शोरूम में खरीदारों की आवाजाही अभी काफी कम है. हालांकि आगे बाजार के सुधरने के संकेत हैं. उनका कहना है कि सरकार सोने पर GST को 3 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी करने की तैयारी में है, इससे सोने की मांग में काफी नकारात्मक असर पड़ सकता है. उनका कहना है कि ज्वैलरी इंडस्ट्री की बेहतरी के लिए सरकार को इस तरह के कदम उठाने से परहेज करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: गोल्ड-सिल्वर रेश्यो (Gold Silver Ratio) क्या है, आइये इसे आसान भाषा में समझें

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)