सोना-चांदी (Gold-Silver Rate) के दामों में आई भारी गिरावट

सोना और चांदी के रेट (Gold-Silver Rate) में पिछले एक सप्‍ताह से नरमी बनी हुई है. बीते सप्ताह में सोने के भाव में लगभग 180 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के भाव 1800 रुपये गिर चुके हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
सोना-चांदी (Gold-Silver Rate) के दामों में आई भारी गिरावट

प्रतीकात्‍मक चित्र( Photo Credit : फाइल)

सोना और चांदी के रेट (Gold-Silver Rate)  में पिछले एक सप्‍ताह से नरमी बनी हुई है. बीते सप्ताह में सोने के भाव में लगभग 180 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के भाव 1800 रुपये गिर चुके हैं. सप्‍ताह की शुरुआत में सोमवार को सोना 38920 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 38740 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा वहीं चांदी 46575 रुपये से अंतिम दिन 44875 रुपये के स्तर पर आ गई.

Advertisment

इस एक हफ्ते के कारोबार की बात करें तो सोना 39010 तक पहुंचा और 38700 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आया. वहीं चांदी 46775 रुपये तक पहुंच गई और सबसे नीचले स्‍तर पर उसका रेट 44850 रुपये प्रति किलोग्राम तक आई. कारोबार के अंतिम दिन विदेशी बाजार में सोना 1459.00 डॉलर तथा चांदी 16.76 सेन्ट प्रति औंस बिकी.

यह भी पढ़ेंःEquity mutual fund में निवेश अक्टूबर में घटकर 5 माह के निचले स्तर पर

देश के विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर अच्‍छी खबर ये है कि वह लगातार छठे सप्ताह बढ़ता हुआ 446.10 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, एक नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.52 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 446.10 अरब डॉलर पर रहा जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है.

यह भी पढ़ेंःचक्रवात ‘बुलबुल’ : मोदी और शाह ने ममता बनर्जी को दिया केंद्रीय सहायता का आश्वासन

इससे पहले 25 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) 1.832 अरब डॉलर बढ़कर 442.58 अरब डॉलर पर रहा था. छह सप्ताह में यह 17.53 अरब डॉलर बढ़ चुका है.

यह भी पढ़ेंः वॉशिंगटन पोस्ट से लेकर डॉन तक ने क्‍या लिखा अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले (Ayodhya Verdict) के बारे में, जानें यहां

विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति एक नवंबर को समाप्त सप्ताह में 3.20 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 413.65 अरब डॉलर हो गयी. इस दौरान स्वर्ण भंडार 30.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 27.53 अरब डॉलर पर पहुंच गया. आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि एक करोड़ डॉलर चढ़कर 3.65 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 20 लाख डॉलर बढ़कर 1.44 अरब डॉलर पर रहा.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Gold Price Today Silver Rate
      
Advertisment