Gold-Silver Price Today: बजट से पहले 4 लाख के पार चांदी का भाव, सोने की कीमतों में 12000 से ज्यादा का उछाल

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में हर दिन हो रहा उछाल जारी है. गुरुवार को पहली बार सोना पौने दो लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया. जबकि चांदी का भाव चार लाख रुपये प्रति किग्रा के ऊपर चला गया.

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में हर दिन हो रहा उछाल जारी है. गुरुवार को पहली बार सोना पौने दो लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया. जबकि चांदी का भाव चार लाख रुपये प्रति किग्रा के ऊपर चला गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
gold price today 29 January pexels

सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल Photograph: (Pexels)

Gold-Silver Price Today: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार यानी 1 फरवरी को देश का बजट पेश करेंगी. लेकिन इससे पहले ही सर्राफा बाजार में तूफानी तेजी बनी हुई है. आज लगातार तीसरे दिन सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखे को मिल रहा है. गुरुवार को चांदी का भाव पहली बार चार लाख के पार चला गया. जबकि चांदी की कीमतें पौने दो लाख के पार निकल गईं.

Advertisment

फिलहाल सोने की कीमत 12610 रुपये प्रति दस ग्राम के उछाल के साथ कारोबार कर रही है. जबकि चांदी का भाव 17820 रुपये तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 164,835 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 179,820 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी 405,460 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है.

एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत

उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फिलहाल सोने का भाव 12,984 रुपये यानी 7.83 प्रतिशत उछाल के साथ 178,899 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 18,934 रुपये यानी 4.91 प्रतिशत तेजी के साथ 404,300 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 234.60 डॉलर यानी 4.42 प्रतिशत तेजी के साथ 5,538.20 रुपये प्रति औंस पर ट्रेड कर रही हैं. जबकि चांदी का भाव यहां 3.98 डॉलर यानी 3.50 फीसदी के उछाल के साथ 117.51 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का भाव

शहर22 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)चांदी (₹/किग्रा)
दिल्ली165,614180,670404,940
मुंबई165,312180,340404,210
कोलकाता165,092180,100403,670
चेन्नई165,798180,870405,380
गुरुग्राम164,487179,440404,620
नोएडा165,358180,390404,310
गाजियाबाद164,578179,540404,830
लखनऊ165,358180,390404,310
पटना165,229180,250403,990
रांची164,578179,540404,830
रायपुर166,118181,220405,510
जयपुर165,348180,380404,630
चंडीगढ़165,376180,410404,690
देहरादून165,348180,380407,640
अहमदाबाद165,477180,520407,970
पुणे165,257180,280407,430
नासिक166,192181,300405,670
हैदराबाद165,523180,570408,070
बेंगलुरू165,504180,550405,010
पुडुचेरी165,174180,190407,680

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या हुआ तेल की कीमत में बदलाव

Gold Silver Price Today
Advertisment