Advertisment

Gold- Silver Price Today: सोना- चांदी के भाव गिरे, इतने रुपये में मिल रहा खरीदारी का मौका!

Gold Silver Price Today:

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Gold Silver Price Today: सोमवार के कारोबारी दिन सोना और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.  24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 51,317 रुपये लिस्ट हुई थी. वहीं चांदी के भाव में भी 2074  रुपये की गिरावट दर्ज हुई थी. आज मंगलवार को भी राहत भरी खबर मिल रही है. सोना और चांदी आज फिर कल के मुकाबले कम कीमत पर लिस्ट हुए हैं. सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों के भाव में गिरावट दर्ज हुई है. जानकारी हो कि सोना और चांदी की कीमतें बाजार में रोजाना अपडेट होती हैं. इसलिए कीमतों में उतार- चढ़ाव का सिलसिला जारी रहता है.इसके अलावा ग्राहक अपने शहर में सोना चांदी के लेटेस्ट रेट्स जानने के लिए 8955664433 पर मिस कॉल भी कर सकते हैं.

सोने के भाव बाजार में हुए आज कम
सर्राफा बाजार आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 50,771 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 349 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 347 रुपये की गिरावट रही.

ये भी पढ़ेंः Nirmala Sitharaman To Visit USA: अमेरिका दौरे पर निकल रहीं वित्त मंत्री, आईएमएफ-विश्व बैंक की मीटिंग में लेंगी भाग

995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 320 रुपये की गिरावट के बाद 46,506 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 262  रुपये गिरने के बाद 38,078 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 

चांदी की कीमत में आई कमी
आज सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में भी  गिरावट दर्ज की गई. बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 1068 रुपये गिरकर 57,881 रुपये अपडेट हुई है.

HIGHLIGHTS

  • 1 किलोग्राम चांदी आज 1000 रुपये सस्ती हुई
  • 24 कैरेट सोने के भाव में 349 रुपये की गिरावट

Source : News Nation Bureau

लेटेस्ट सोना चांदी न्यूज सोना चांदी रेट्स सोना और चांदी Gold Silver Price Today सोना चांदी की न्यूज Gold Price Update Gold Silver Prices सोना चांदी कीमत
Advertisment
Advertisment
Advertisment