logo-image

Gold Silver Price: आसमान छू रहे सोना- चांदी के रेट्स, आज इतने रुपये का आया उछाल

Gold Silver Price

Updated on: 03 Jan 2023, 02:45 PM

नई दिल्ली:

Gold Silver Price: सोना- चांदी के रेट्स में लगातार बढ़ोतरी रिकॉर्ड हो रही है. यह रेट अब आसमान की ऊंचाईयों पर हैं. दरअसल सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के नए रेट्स अपडेट हुए हैं. मंगलवार के लिए अपडेट हुए नए रेट्स में कल के मुकाबले इजाफा देखने को मिला है. जाहिर है कि बीते दिन भी सोना और चांदी के रेट्स बढ़े थे लेकिन कल कीमतों में मामूली उछाल था. जबकि आज फिर से कीमतों में इजाफा हुआ है. यानि सोना- चांदी के ग्राहकों को महंगे दामों पर खरीददारी करनी होगी.

जानकारी हो कि सोना और चांदी के रेट्स रोजाना दो बार अपडे किए जाते हैं. सुबह बाजार खुलने के बाद नए रेट्स अपडेट होते हैं, जबकि शाम को मार्केट बंद होने पर भी रेट्स को लेकर अपडेट जारी की जाती है. केवल हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार को ही बाजार बंद होने के कारण सोना और चांदी पर लेटेस्ट अपडेट जारी नहीं होती.

आज सोने की कीमत 55 हजार से पार

आज मंगलवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 55,702 रुपये पर खुला. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट हुआ है. जबकि बीते सोमवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 55,163 रुपये पर बंद हुआ था. सोने के भाव में बीते दिन के मुकाबले 539 रुपये का उछाल रहा.

इसी तरह बाजार 22 कैरेट सोने के लिए 55,479 रुपये पर खुला. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट हुआ है. बीते सोमवार को बाजार 22 कैरेट सोने के लिए 54,942 रुपये पर बंद हुआ था. सोने के भाव में बीते दिन के मुकाबले 537 रुपये का उछाल दर्ज रहा.

ये भी पढ़ेंः Petrol Diesel Price: पेट्रोल- डीजल के ताजा रेट्स हुए जारी, आपके शहर में इस रेट पर बिक रहा तेल

916 प्योरिटी वाले सोने के लिए बाजार 51,023 रुपये पर खुला. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट हुआ है. वहीं बीते सोमवार को बाजार 916 प्योरिटी वाले सोने के लिए 50,529 रुपये पर बंद हुआ था. सोने के भाव में बीते दिन के मुकाबले 494 रुपये का उछाल दर्ज रहा.

750 प्योरिटी वाले सोने के लिए बाजार 41,777 रुपये पर खुला. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट हुआ है. जबकि बीते सोमवार को बाजार 750 प्योरिटी वाले सोने के लिए 41,372 रुपये पर बंद हुआ था. सोने के भाव में बीते दिन के मुकाबले 405 रुपये का उछाल दर्ज रहा.

चांदी के भाव में भी उछाल

मंगलवार को जारी हुई नई अपडेट के मुताबिक आज चांदी की कीमतों में भी उछाल दर्ज हुआ है. कल सर्राफा बाजार 1 किलोग्राम चांदी के लिए 68,349 रुपये पर बंद हुआ था. जबकि आज बाजार 1310 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 69,659 रुपये पर खुला है.