logo-image

Gold Silver: आज सस्ता नहीं महंगा हुआ सोना- चांदी, इतने रुपये का आया उछाल

Gold Silver Price Today

Updated on: 24 Nov 2022, 03:14 PM

नई दिल्ली:

Gold Silver Price Today: सर्राफा बाजार में गुरुवार के लिए सोना और चांदी की नई कीमतें जारी की गई हैं. जहां बीते दिन सोना- चांदी की कीमत में गिरावट की खबर थी वहीं इसके उल्ट आज फिर से दामों में उछाल की खबर है. दरअसल बीते दिन के मुकाबले सोना और चांदी दोनों की कीमत में उछाल आया है. यानि सोना चांदी के ग्राहकों को आज सस्ते दाम पर खरीददारी का मौका नहीं मिलेगा. जानकारी हो कि सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतें रोजाना दो बार अपडेट की जाती हैं. केवल शनिवार और रविवार को ही सोना- चांदी की नई कीमतें जारी नहीं होती.

गुरुवार को सोने की कीमत में इतने रुपये का आया उछाल

24 कैरेट सोने का भाव आज 52,729  रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. वहीं बीते बुधवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 52,418 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.  24 कैरेट सोना कल के मुकाबले 311 रुपये महंगा हुआ है.

इसी तरह 22 कैरेट सोने का भाव आज 52,518 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. बीते बुधवार को बाजार 22 कैरेट  सोने के लिए 52,208 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 22 कैरेट सोना कल के मुकाबले 310 रुपये महंगा हुआ है.

वहीं 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 48,300  रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव कल के मुकाबले 285 रुपये महंगा हुआ है. बीते बुधवार को बाजार 916 प्योरिटी वाले सोने के लिए 48,015 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने का भाव आज 39,547 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है.  750 कैरेट प्योरिटी वाला सोना कल के मुकाबले 233 रुपये महंगा हुआ है. बीते बुधवार बाजार 750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने के लिए 39,314 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

ये भी पढ़ेंः Twitter: इन लोगों को Elon Musk दे रहे गोल्डन चांस, कुछ घंटों भर का रह गया अब समय

चांदी की कीमत में उछाल दर्ज 

नई अपडेट के मुताबिक चांदी के रेट्स में कल के मुकाबले उछाल दर्ज हुआ है. जहां कल 1 किलोग्राम चांदी 61,700 रुपये पर थी वहीं आज बाजार 1 किलोग्राम चांदी की 62,379 रुपये कीमत पर खुला. चांदी की कीमत में 679 रुपये का उछाल आया है.