logo-image

Gold Silver: आज नहीं कर पाएंगे सस्ते भाव पर खरीददारी, सोना और चांदी के भाव में उछाल

Gold Silver Price Today

Updated on: 01 Dec 2022, 03:20 PM

नई दिल्ली:

Gold Silver Rates Today: नए महीने की शुरुआत सोना चांदी के ग्राहकों के लिए सस्ती खरीददारी के साथ नहीं हुई. दरअसल आज सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों की ही कीमत बढ़ी हुई लिस्ट हुई हैं. यानि कल के मुकाबले सोना और चांदी महंगे भाव पर लिस्ट हुआ है. जानकारी हो कि सोना और चांदी की कीमत रोजाना दो बार अपडेट होती हैं. एक बार बाजार खुलने पर नए रेट्स अपडेट होते हैं और दूसरी बार बाजार बंद होने के साथ सोना चांदी के भाव जारी होते हैं.

सोना आज इतने रुपये हुआ महंगा

24 कैरेट सोने का भाव आज 53, 120रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. वहीं बीते बुधवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 52,777रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.  24 कैरेट सोना कल के मुकाबले 343  रुपये महंगा हुआ है.

इसी तरह 22 कैरेट सोने का भाव आज 52,907 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. बीते बुधवार को बाजार 22 कैरेट  सोने के लिए 52,566रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 22 कैरेट सोना कल के मुकाबले 340 रुपये महंगा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः CBDC: RBI पेश कर रहा आज डिजिटल रुपया! क्या आप भी समझ रहे Bitcoin जैसा

वहीं 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 48,658 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव कल के मुकाबले 314 रुपये महंगा हुआ है. बीते बुधवार को बाजार 916 प्योरिटी वाले सोने के लिए 48,344 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने का भाव आज 39,840 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है.  750 कैरेट प्योरिटी वाला सोना कल के मुकाबले 257 रुपये महंगा हुआ है. बीते बुधवार बाजार 750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने के लिए 39,583 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

चांदी के भाव भी बढ़े

नई अपडेट के मुताबिक चांदी के रेट्स कल के मुकाबले बढ़े हैं. जहां कल 1 किलोग्राम चांदी 61,900 रुपये पर थी वहीं आज बाजार 1 किलोग्राम चांदी की 63,683 रुपये कीमत पर खुला. चांदी की कीमत में 1783 रुपये की बढ़ोतरी रही.