logo-image

Gold Silver Price Today: सोना- चांदी के बढ़े रेट्स, इतना महंगा हुआ आज गोल्ड खरीदना

Gold Silver Price Today: शुक्रवार के कारोबारी दिन के लिए सोना- चांदी की नई कीमतें जारी हुई हैं.

Updated on: 07 Oct 2022, 03:00 PM

highlights

  • 24 कैरेट सोना आज 51,908 रुपये पर पहुंचा
  • चांदी की कीमत आज 484 रुपये हुई महंगी

नई दिल्ली:

Gold Silver Price Today: शुक्रवार के कारोबारी दिन के लिए सोना- चांदी की नई कीमतें जारी हुई हैं. आज सोना- चांदी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए मायूसी भरी खबर है, क्यों सोना और चांदी दोनों के ही रेट्स में बढ़ोतरी हुई है. यानि कल के मुकाबले सोना और चांदी खरीदना आज महंगा होगा. जानकारी हो कि सोना और चांदी के भाव सोमवार से शुक्रवार रोजाना दो बार लिस्ट होते हैं. जबकि शनिवार और रविवार को बाजार बंद होने की वजह से सोना- चांदी की कीमतों पर नई अपडेट नहीं मिलती है.

इतना महंगा हुआ आज सोना खरीदना

सर्राफा बाजार में 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 51,908 रुपये लिस्ट हुई. जिसके बाद बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 70 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी तरह  995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 70 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ेंः Free Wifi At Railway Stations: स्टेशन पर घंटों का इंतजार भी बनेगा अब मजेदार, रेल मंत्री ने किया नया ऐलान

995 प्योरिटी वाले सोने का भाव  51,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लिस्ट हुआ. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में 64 रुपये की बढ़ोतरी  के बाद  बाजार 47,548 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 52 रुपये बढ़ने के बाद 38,931 रुपये प्रति 10 ग्राम लिस्ट हुआ.

ये भी पढ़ेंः Petrol- Diesel Price Today: Crude Oil की कीमतों में उछाल, पेट्रोल- डीजल की नई कीमतें जारी 

चांदी खरीदना भी हुआ महंगा
आज सर्राफा बाजार में चांदी भी ऊंचे दाम पर लिस्ट हुई है. सर्राफा बाजार आज 1 किलोग्राम चांदी की 61,154 रुपये कीमत पर खुला है. कल के मुकाबले चांदी की कीमत में 484 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.