logo-image

Gold Silver Rate Today 27 Jan 2022: सोने-चांदी में आज उठापटक की आशंका, देखें टॉप कॉल्स

Gold Silver Rate Today 27 Jan 2022: जानकारों का कहना है कि दुनियाभर में ऊंची महंगाई दर, कमजोर वैश्विक ग्रोध का अनुमान और यूक्रेन-रूस के बीच तनाव से निचले स्तर पर सोने-चांदी को सपोर्ट मिल सकता है.

Updated on: 27 Jan 2022, 08:07 AM

highlights

  • फेडरल रिजर्व के बयान के बाद अमेरिकी डॉलर 5 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा
  • यूक्रेन-रूस के बीच तनाव से निचले स्तर पर सोने-चांदी को सपोर्ट मिल सकता है

मुंबई:

Gold Silver Rate Today 27 Jan 2022: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के मार्च में ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दिए जाने के बाद बुधवार को विदेशी बाजार में सोने-चांदी में गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया है. बीते सत्र में विदेशी बाजार में सोना-चांदी गिरावट के साथ बंद हुए थे. वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को घरेलू वायदा बाजार बंद रहे थे. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान के बाद अमेरिकी डॉलर 5 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है, इसके अलावा 10 साल के बॉन्ड की यील्ड में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जानकारों का कहना है कि दुनियाभर में ऊंची महंगाई दर, कमजोर वैश्विक ग्रोध का अनुमान और यूक्रेन-रूस के बीच तनाव से निचले स्तर पर सोने-चांदी को सपोर्ट मिल सकता है. वहीं रुपये में कमजोरी से घरेलू बाजार में भी बुलियन को सपोर्ट मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत के लिए आई बेहद निराशाजनक खबर, IMF ने जताया ये अनुमान

सोने-चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना फरवरी वायदा में 48,400 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 48,900 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 48,150 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. दूसरी ओर चांदी मार्च वायदा में 64,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 63,600 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी के इस सौदे के लिए 63,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना फरवरी वायदा में 48,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,400 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 48,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी मार्च वायदा में 63,300 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 64,800 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 62,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना फरवरी वायदा में 48,620-48,400 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,850 रुपये के भाव पर बिकवाली का मौका है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 49,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. दूसरी ओर चांदी मार्च वायदा में 64,000 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 63,400-62,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 64,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. 

फिनलिट कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड (Finlit Consulting Private Limited) के डायरेक्टर वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना फरवरी वायदा में 48,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 49,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 48,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी मार्च वायदा में 64,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 63,900 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 63,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Budget 2022: जानिए किस वित्त मंत्री के नाम है सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड

पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक MCX पर सोना फरवरी वायदा में सपोर्ट लेवल 48,600-48,330 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 49,000-49,200 रुपये है. वहीं चांदी में सपोर्ट लेवल 63,600-63,220 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 64,450-64,800 रुपये है. उनका कहना है कि MCX पर चांदी मार्च वायदा में 63,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 63,800 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. चांदी के इस सौदे के लिए 64,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.      

यह भी पढ़ें: पहली बार घर खरीदने वालों को मिल सकती है लाखों रुपये की टैक्स छूट, जानिए कैसे
              
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)