Gold Silver Price Today 21 Nov 2019: कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से बृहस्पतिवार को सोने का वायदा भाव 47 रुपये टूटकर 38,108 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज मे सोने का दिसंबर अनुबंध 47 रुपये या 0.12 प्रतिशत के नुकसान से 38,108 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसमें 1,876 लॉट का कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट में बगैर डरे करें निवेश, सेबी ने निवेशकों के हित में उठाए ये महत्वपूर्ण कदम
इसी तरह सोने का फरवरी आपूर्ति वाला अनुबंध 32 रुपये या 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 38,190 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 409 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.24 प्रतिशत के नुकसान से 1,470.70 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.
पोजीशन घटाने से आई कमजोरी
वहीं दूसरी ओर वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से बृहस्पतिवार को चांदी का वायदा भाव भी 125 रुपये के नुकसान से 44,694 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी का दिसंबर अनुबंध 125 रुपये या 0.28 प्रतिशत के नुकसान से 44,694 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 3,445 लॉट का कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े
इसी तरह चांदी का मार्च आपूर्ति वाला सौदा 109 रुपये या 0.24 प्रतिशत के नुकसान से 45,326 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 99 लॉट का कारोबार हुआ. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 0.27 प्रतिशत के नुकसान से 17.22 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.