Gold-Silver Price Outlook: बजट के दिन सोने और चांदी में क्या रणनीति बनाएं, जानें देश के बड़े जानकारों की राय

Gold-Silver Price Outlook 5 July: जानकारों का कहना है कि आज बजट में अगर सोने के इंपोर्ट पर ड्यूटी में कटौती होती है तो सोने की कीमतों में भारी गिरावट आ सकती है. एक्सपर्ट घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने में 600 रुपये प्रति 10 ग्राम की भारी गिरावट तक की आशंका जता रहे हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold-Silver Price Outlook: बजट के दिन सोने और चांदी में क्या रणनीति बनाएं, जानें देश के बड़े जानकारों की राय

Gold-Silver Price Outlook 5 July

Gold-Silver Price Outlook 5 July: गुरुवार को रुपये में मजबूती की वजह से घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में मुनाफावसूली देखने को मिली. जानकारों का कहना है कि आज बजट में अगर सोने के इंपोर्ट पर ड्यूटी में कटौती होती है तो सोने की कीमतों में भारी गिरावट आ सकती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 5 July: बजट के दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, फटाफट जानें नए रेट

एक्सपर्ट घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने में 600 रुपये प्रति 10 ग्राम की भारी गिरावट तक की आशंका जता रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अमेरिका और ईरान के बीच तनाव की वजह से विदेशी बाजार में सोने की कीमतों को सपोर्ट मिलने के संकेत हैं. आज के कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति में निवेशक खरीदारी करें या बिकवाली. आइये जानते हैं कि आज के कारोबार को लेकर जानकारों का क्या नजरिया है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) में बदलाव कर सकती है सरकार, पढ़ें पूरी खबर

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक आज के कारोबार में सोना अगस्त वायदा में 34,350 रुपये पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 34,500 रुपये और लक्ष्य 34,050 रुपये रखा जा सकता है. चांदी सितंबर वायदा में 38,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,650 रुपये पर खरीदारी कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 37,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Modi Budget 2.0 LIVE: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण पर उम्‍मीदों का बोझ, सुधारों की चुनौती

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में कमजोरी देखने को मिल सकती है. उनका कहना है कि MCX पर सोना अगस्त वायदा में 34,300 रुपये के भाव पर बिकवाली करनी चाहिए. इसके अलावा इस सौदे के लिए 34,450 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 34,000 रुपये लगाना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 37,500 के लक्ष्य के लिए 37,900 रुपये पर बिकवाली करें. चांदी में स्टॉपलॉस 38,150 रुपये रखें.

यह भी पढ़ें: Economic Survey 2019: आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर क्या है जानकारों की राय, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोना अगस्त वायदा में 34,300 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं और स्टॉपलॉस 34,550 रुपये का रखना चाहिए. आज के कारोबार में सोना लुढ़ककर 34,000 रुपये के स्तर तक आ सकता है. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 37,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,100 रुपये पर बिकवाली करनी चाहिए. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 38,450 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Budget 2019: Netflix, Amazon Prime जैसी कंपनियों को बजट में लग सकता है झटका

आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी का कहना है कि सोना अगस्त में आज के कारोबार में कमजोरी के आसार हैं. सोने में 34,250 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 34,050 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 34,350 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 37,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,850 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 38,050 रुपये लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Union Budget 2019: ईमानदारी से टैक्स भरें और सड़क अपने नाम करें, सरकार करदाताओं को करेगी प्रोत्साहित

तरुणसत्संगीडॉटकॉम के प्रमुख तरुण सत्संगी के अनुसार गिरावट पर सोने में खरीदारी की जा सकती है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में सोने में 34,100 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. इस सौदे के लिए 33,859 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 34,500 रुपये रखना चाहिए.

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के मुताबिक मंगलवार को सोना अगस्त वायदा में 34,360 रुपये पर खरीदारी करके 34,550 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 34,190 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी सितंबर वायदा में 37,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,800 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 38,020 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Union Budget 2019: कमोडिटी-शेयर ट्रेडिंग सस्ती होने के आसार, सोने की कीमतें भी घटने की उम्मीद

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

HIGHLIGHTS

  • गुरुवार को रुपये में मजबूती की वजह से घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में मुनाफावसूली
  • अगर सोने के इंपोर्ट पर ड्यूटी में कटौती होती है तो सोने की कीमतों में भारी गिरावट आ सकती है
  • अमेरिका-ईरान के बीच तनाव की वजह से विदेशी बाजार में सोने की कीमतों को सपोर्ट मिलने के संकेत
business news in hindi Gold Silver Price Today Gold Silver Price Outlook Gold Rate Today Commodity Market
      
Advertisment