Advertisment

Gold Price Today 3 Sep: आज उछल सकता है सोने-चांदी का भाव, जानकार जता रहे हैं तेजी के आसार

Gold Price Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिलने की संभावना है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Gold Price Today 3 Sep: आज उछल सकता है सोने-चांदी का भाव, जानकार जता रहे हैं तेजी के आसार

Gold Price Today 3 Sep

Advertisment

Gold Price Today 3 Sep: सोमवार को घरेलू बाजार में सोने और चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में मजबूती देखने को मिली थी. वहीं विदेशी बाजार में बुलियन में स्थिरता के साथ कारोबार दर्ज किया गया था. अमेरिका और चीन के बीच कारोबारी समझौते को लेकर स्पष्टता नहीं होने से डाउजोंस इंडेक्स में भारी बिकवाली दर्ज की गई. खराब GDP आंकड़ों से SGX निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़क गया और घरेलू बाजार में रुपया भी फिर से 72 के स्तर तक आ गया है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: आपके अपने शहर में किस भाव पर मिल रहा पेट्रोल-डीजल, देखें लिस्ट

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिलने की संभावना है. जानकारों का कहना है कि आज के कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती आ सकती है. ऐसे में घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में ट्रेडिंग को लेकर क्या रणनीति बनाएं. आइये जान लेते हैं.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक भू-राजनीतिक तनाव, हॉन्गकॉन्ग में अशांति, रुपये में कमजोरी और दुनियाभर के शेयर बाजार में गिरावट से बुलियन (Bullion) को सपोर्ट मिलता रहेगा. मनोज जैन का कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा 38,900 रुपये के भाव पर खरीद करके 39,250-39,340-39,500 रुपये के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 38,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी में भी 48,300 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 48,000 रुपये और लक्ष्य 49,000-49,200 रुपये रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को मंदी के झटके से बचाने के लिए नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में खरीदारी से फायदा है. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 39,000 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 38,700 रुपये और लक्ष्य 39,500 रुपये रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 49,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,500 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 48,000 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: आर्थिक मंदी के माहौल में ये कंपनी देने जा रही है 2,000 नौकरियां

मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में मजबूती के संकेत हैं. उनका कहना है कि आज के कारोबार में सोने और चांदी में खरीदारी से फायदा मिल सकता है. सोना अक्टूबर वायदा में 38,950 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 39,300 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 38,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 48,400 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी में स्टॉपलॉस 48,000 रुपये और लक्ष्य 49,200 रुपये का लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बीमा के क्षेत्र में धमाका करने को तैयार LIC, लेकर आया ऑनलाइन टर्म प्लान

बी एम रिसर्च के फाउंडर बिटुपन मजूमदार के मुताबिक विदेशी बाजार में सोने और चांदी में सीमित दायरे का कारोबार होने की संभावना है. हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी की वजह से घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी में तेजी आ सकती है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अक्टूबर वायदा में 38,930-38,950 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 39,200 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 38,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. चांदी में 48,900 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 48,150 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 47,900 रुपये लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: RBI के नए नियम को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank) ने किया लागू, ग्राहकों को मिलेगा सस्ता लोन

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा 39,000 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. सोने में स्टॉपलॉस 38,800 रुपये और लक्ष्य 39,350 रुपये रखा जा सकता है. चांदी में 48,500 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 49,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी में स्टॉपलॉस 48,200 रुपये लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड (Aadhaar Card) खो गया है चिंता की बात नहीं, सिर्फ 50 रुपये में करा सकते हैं री-प्रिंट

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के मुताबिक सोने में 39,300 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 39,000 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. सोने में स्टॉपलॉस 38,840 रुपये रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 48,400 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 48,100 रुपये और लक्ष्य 48,780 रुपये रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: HDFC Bank के बाद PNB ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की दरों को लेकर किया बड़ा फैसला

कार्वी कॉमट्रेड के रिसर्च हेड वीरेश हीरेमथ के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा 39,050 रुपये के भाव पर खरीदारी का मौका है. सोने में स्टॉपलॉस 38,900 रुपये और लक्ष्य 39,400 रुपये रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 48,500 रुपये पर खरीदारी करके 49,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी में स्टॉपलॉस 48,250 रुपये लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: बैंकों के विलय को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का बड़ा बयान, पढ़ें पूरी खबर

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Gold Silver Trading Calls Today Gold News MCX Gold Silver Gold Price Today New Delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment