Gold Price Today: आज सोने और चांदी में दिख सकती है तेजी, एक्सपर्ट्स ने दिए संकेत

Gold Price Today: ग्लोबल ग्रोथ की चिंता, दुनियाभर के शेयर बाजार में बिकवाली और घरेलू बाजार में रुपये में कमजोरी से सोने और चांदी (Gold-Silver) में तेजी के संकेत हैं.

Gold Price Today: ग्लोबल ग्रोथ की चिंता, दुनियाभर के शेयर बाजार में बिकवाली और घरेलू बाजार में रुपये में कमजोरी से सोने और चांदी (Gold-Silver) में तेजी के संकेत हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Gold Price Today: आज सोने और चांदी में दिख सकती है तेजी, एक्सपर्ट्स ने दिए संकेत

Gold Price Today 22 Aug

Gold Price Today 22 Aug: फेडरल रिजर्व ने अपनी पॉलिसी मिनट्स में कहा है कि फेड ब्याज दरों में और कटौती को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं है. फेड के मिनट्स जारी होने के बाद बुधवार को डॉलर इंडेक्स में मजबूती दर्ज की गई. ग्लोबल ग्रोथ की चिंता, दुनियाभर के शेयर बाजार में बिकवाली और घरेलू बाजार में रुपये में कमजोरी से सोने और चांदी (Gold-Silver) में तेजी के संकेत हैं. कमोडिटी बाजार के दिग्गज जानकार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी में ट्रेडिंग को लेकर क्या राय देते हैं आइये जान लेते हैं.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

Advertisment

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक सोने और चांदी में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बनानी चाहिए. आज के कारोबार में घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने में 37,800 रुपये के करीब खरीदारी फायदेमंद है. इस सौदे के लिए 37,600 रुपये स्टॉपलॉस और लक्ष्य 38,100 रुपये रखना चाहिए. वहीं दूसरी ओर चांदी में भी 43,600 रुपये के स्तर पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकता है. चांदी में स्टॉपलॉस 43,300 रुपये और लक्ष्य 44,100 रुपये लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Diesel Price: घर से निकल रहे हैं तो जान लें पेट्रोल के एकदम ताजा रेट

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के अनुसार आज के कारोबार में सोने और चांदी में मजबूती की संभावना है. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 37,940 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. सोने में स्टॉपलॉस 37,820 रुपये और लक्ष्य 38,150 रुपये रखना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 43,850 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 43,500 रुपये और लक्ष्य 44,250 रुपये रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी, नौकरी करने वालों को मिल सकता है पेंशन से जुड़ा ये बड़ा लाभ

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोने और चांदी में आज खरीदारी कर सकते हैं. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 37,900 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 37,700 रुपये और लक्ष्य 38,300 रुपये का रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 44,400 रुपये के लक्ष्य के लिए 43,700 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 43,400 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Economic Slowdown Effect: मांग घटने से इस बड़ी कंपनी का बिजनेस घटा, 10 हजार नौकरियों पर लटकी तलवार

कार्वी कॉमट्रेड के रिसर्च एनालिस्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 37,920 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमेंद है. सोने में स्टॉपलॉस 37,800 रुपये और लक्ष्य 38,200 रुपये लगाना चाहिए. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 43,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 43,680 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 43,500 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: 1 घंटे से भी कम समय में मिल जाएगा होम और कार लोन

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Gold Price Today New Delhi Today Gold News Mcx Gold Silver Trading Outlook Mcx Gold Silver Trading Call
Advertisment