Advertisment

Gold Price Today: सोना फिर बना सकता है नया इतिहास, मौजूदा भाव पर निवेश करके कमा सकते हैं मोटा मुनाफा

Gold Price Today: अमेरिकी और चीन की बीच ट्रेड वॉर बढ़ने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अर्थव्यवस्था को और राहत पैकेज देने के संकेत से बुलियन (Bullion) को सपोर्ट मिल रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Price Today: सोना फिर बना सकता है नया इतिहास, मौजूदा भाव पर निवेश करके कमा सकते हैं मोटा मुनाफा

Gold Price Today 26 Aug

Advertisment

Gold Price Today 26 Aug: अमेरिका के 75 अरब डॉलर के सामानों पर चीन के टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद शुक्रवार को विदेशी बाजार में सोने और चांदी में जोरदार तेजी देखने को मिली. चीन के इस फैसले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका जोरदार विरोध करते हुए अमेरिकी कंपनियों को चीन से निकलने के लिए कहा है. ट्रेड वॉर बढ़ने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अर्थव्यवस्था को और राहत पैकेज देने के संकेत से बुलियन (Bullion) को सपोर्ट मिल रहा है. वहीं घरेलू बाजार में रुपये में कमजोरी ने आग में घी का काम किया और यहां भी सोने और चांदी में जोरदार तेजी दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Diesel Price: लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें नई कीमतें

शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अपने आल टाइम हाई 38,810 रुपये और चांदी 44,590 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी. जानकारों का कहना है कि मौजूदा समय में ज्यादातर फंडामेंटल सोने और चांदी में तेजी के संकेत दे रहे हैं. ऐसे में कमोडिटी बाजार के दिग्गज जानकार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज यानि सोमवार (26 अगस्त) के लिए सोने और चांदी में ट्रेडिंग को लेकर क्या राय देते हैं आइये जान लेते हैं.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक इस हफ्ते घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 39,500 रुपये और चांदी 46,500 रुपये का स्तर छू सकती है. उनका कहना है कि एक हफ्ते की ट्रेडिंग के लिहाज से सोना अक्टूबर वायदा में 38,100-38300 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 37,900 रुपये स्टॉपलॉस और लक्ष्य 39,000-39,500 रुपये रखना चाहिए. वहीं 1 हफ्ते के लिए चांदी में भी 43,800-44,000 रुपये के स्तर पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकता है. चांदी में स्टॉपलॉस 43,300 रुपये और लक्ष्य 45,800-46,500 रुपये मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): रिटायर्ड सैनिकों की पेंशन को लेकर बड़ा फैसला, इतना होगा फायदा

मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा के मुताबिक चीन के द्वारा अमेरिका पर लगाए गए नए टैरिफ और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेडरल रिजर्व पर ट्वीट की वजह से बुलियन को सपोर्ट मिल सकता है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में सोना अक्टूबर वायदा में 38,600 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 39,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 38,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. चांदी सितंबर वायदा में 45,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,400 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी में 44,050 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: इन 6 'हथियारों' के जरिए आर्थिक मंदी से लड़ेगी नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के अनुसार आज के कारोबार में सोने और चांदी में मजबूती की संभावना है. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 38,900 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. सोने में स्टॉपलॉस 38,650 रुपये और लक्ष्य 39,200 रुपये रखना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 44,800 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 44,500 रुपये और लक्ष्य 45,400 रुपये रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इन बड़ी योजनाओं के लिए जानें जाएंगे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley)

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 38,700 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. सोना अक्टूबर वायदा में 38,500 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 39,100 रुपये लगाना चाहिए. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 44,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,500 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 44,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री के तौर पर कैसा था अरुण जेटली का 5 साल का कार्यकाल, पढ़ें पूरी खबर

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोने और चांदी में आज खरीदारी कर सकते हैं. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 38,700 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 38,500 रुपये और लक्ष्य 39,300 रुपये का रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 45,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,500 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 44,100 रुपये रखना चाहिए.

कार्वी कॉमट्रेड के रिसर्च एनालिस्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 38,950 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमेंद है. सोने में स्टॉपलॉस 38,850 रुपये और लक्ष्य 39,100 रुपये लगाना चाहिए. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 45,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,700 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 44,500 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को लेकर किया बड़ा फैसला

बी एम रिसर्च के फाउंडर बिटुपन मजूमदार के मुताबिक आज के शुरुआती कारोबार में सोना हल्की गिरावट के साथ खुल सकता है. उनका कहना है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना अक्टूबर वायदा में 38,600 रुपये के आस-पास खरीदारी की जा सकती है. सोने में स्टॉपलॉस 38,400 रुपये रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: कारोबारियों के लिए बड़ी खुशखबरीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये टैक्स हटाने का किया ऐलान

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Mcx Gold Silver Trading Call Today Gold New today gold price Gold Price Today New Delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment