/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/11/collage-maker-11-aug-2022-0307-pm-15.jpg)
Gold Silver Price Latest Update Today( Photo Credit : File Photo)
Gold Silver Price Latest Update Today: आज देश भर में रक्षाबंधन के पावन पर्व की धूम है. वहीं दूसरी ओर ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर आ रही है. आज सोना और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज हुई है. सोना और चांदी दोनों की ही कीमतें कल के मुकाबले सस्ती हुई हैं. इसलिए आज सोना- चांदी की खरीददारी करने का सुनहरा अवसर है. जानकारी हो कि सोना और चांदी की कीमतें रोजाना अपडेट की जाती है. कीमतों को रोजाना एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को अपडेट किया जाता है लेकिन इन्हीं कीमतों में आखिरी बदलाव शुक्रवार शाम को होता है. शनिवार और रविवार को रेट्स अपडेट नहीं किए जाते हैं. इसके अलावा सोना- चांदी के रेट्स जानने के लिए इच्छुक ग्राहक 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर भी जानकारी ले सकते हैं.
सोने के रेट्स में आज कितना बदलाव
सर्राफा बाजार आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 52,224 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 124 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 123 रुपये की मामूली गिरावट रही.
ये भी पढ़ेंः देश में हवाई यात्रियों की बढ़ रही संख्या, साल 2033 तक हो जाएंगे 82.7 करोड़
995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 52,015 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 114 रुपये की गिरावट के बाद 47,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 93 रुपये गिरने के बाद 39,168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
चांदी के खदीदारों की भी चांदी आज
चांदी के रेट्स में आज गिरावट दर्ज हुई है. 1 किलोग्राम चांदी के भाव में बीते दिन के मुकाबले 8 रुपये की कमी आई है. चांदी की खरीददारी करने पर 1 किलोग्राम चांदी का भाव 58,436 रुपये होगा.