Gold Price Today: सोना सस्ता हुआ या महंगा? जानें आज क्या है आपके शहर में दाम

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते दोनों धातुएं आम आदमी की पहुंच से बाहर निकलता जा रहा हैं. इस बीच आज यानी गुरुवार को सोने और चांदी के दाम में मामूली गिरावट देखने को मिली

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते दोनों धातुएं आम आदमी की पहुंच से बाहर निकलता जा रहा हैं. इस बीच आज यानी गुरुवार को सोने और चांदी के दाम में मामूली गिरावट देखने को मिली

author-image
Suhel Khan
New Update
gold Price Today 18 December

सस्ता हुआ सोना और चांदी Photograph: (Social Media)

Gold Price Today: भारत में शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में शादी वाले घरों में दुल्हन के लिए गहने बनवाने की होड़ मची हुई है, लेकिन सर्राफा बाजार में लगातार हो रही बढ़ोतरी से शादी वाले घरों का बजट बिगड़ रहा है. इस बीच आज यानी गुरुवार (18 दिसंबर) को सोने और चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली.

Advertisment

गुरुवार सुबह सोने के दाम 280 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे तो वहीं चांदी का भाव 530 रुपये गिर गिया. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 123,594 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं. तो वहीं 24 कैरेट गोल्ड का भाव 134,830 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि चांदी का भाव गिरावट के बाद भी 206,660 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेड करता दिखा.

MCX पर क्या हैं सोने-चांदी के दाम?

बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर गुरुवार सुबह सोने की कीमत 294 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत गिरावट के साथ 134,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करता हुआ नजर आया. जबकि चांदी का भाव यहां 665 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 206,770 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेड करता दिखा.

यूएस कॉमेक्स पर धातुओं का भाव

उधर विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर फिलहाल सोने की कीमत 13.40 डॉलर यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,360.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है तो वहीं चांदी का भाव यहां 0.40 डॉलर यानी 0.59 प्रतिशत उछाल के साथ 66.51 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही हैं.

दिल्ली-मुंबई में क्या है आज सोने की कीमत?

उधर राजधानी दिल्ली में आज यानी गुरुवार को सोने (22 कैरेट) की कीमत 123,173 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है. तो वहीं 24 कैरेट गोल्ड का भाव 134,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव 205,610 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 123,328 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है, तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 134,540 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं. वहीं चांदी का भाव 205,800 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

उधर कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 123,182 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 134,380 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी का भाव 205,620 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 123,750 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 135,000 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 206,490 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, नोएडा समेत इन शहरों में सस्ता हुआ तेल

Gold Price Today
Advertisment