logo-image

Gold Rate Today: सीमित दायरे में सोना-चांदी, एक्सपर्ट से जानिए आज क्या बनाएं रणनीति

Gold Rate Today: मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने ने 34,340 रुपये और चांदी ने 37,853 रुपये का निचला स्तर छू लिया.

Updated on: 10 Jul 2019, 08:08 AM

highlights

  • मंगलवार को MCX पर सोने ने 34,340 रुपये, चांदी ने 37,853 रुपये का निचला स्तर छुआ
  • फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम होने से अमेरिकी डॉलर में मजबूती
  • बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में सीमित दायरे का कारोबार होने की संभावना  

नई दिल्ली:

Gold Rate Today 10 July: सोने और चांदी की कीमतों में सीमित दायरे का कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने ने 34,340 रुपये और चांदी ने 37,853 रुपये का निचला स्तर छू लिया. हालांकि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव से कीमतों में रिकवरी भी देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, फटाफट जानें नए रेट

वहीं चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड टेंशन को लेकर कोई स्पष्टता नहीं होने से भी कीमतों में रिकवरी दर्ज की गई. दूसरी ओर फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम होने से डॉलर में मजबूती आ गई है. ऐसे में इन हालातों में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में सीमित दायरे का कारोबार होने की संभावना है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में जून के दौरान 2.24 लाख लोगों को नई नौकरियां मिली हैं, जबकि बाजार को 1.60 लाख लोगों को नई नौकरियां मिलने का अनुमान था.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): इन सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, ये अलाउंस हुआ दोगुना

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में कमजोरी की आशंका है. सोना अगस्त वायदा में 34,700 रुपये पर बिकवाली फायदेमंद है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 34,850 रुपये और लक्ष्य 34,400 रुपये रखा जा सकता है. चांदी सितंबर वायदा में 37,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,250 रुपये पर बिकवाली कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 38,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस तारीख को 20 करोड़ PAN कार्ड हो जाएंगे बेकार, कहीं इसमें आपका Card भी तो नहीं शामिल

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया का भी कहना है कि आज के कारोबार में सोने और चांदी में कमजोरी देखने को मिल सकती है. उनका कहना है कि MCX पर सोना अगस्त वायदा में 34,650 रुपये के भाव पर बिकवाली करनी चाहिए. इसके अलावा इस सौदे के लिए 34,800 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 34,400 रुपये लगाना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 37,800 के लक्ष्य के लिए 38,350 रुपये पर बिकवाली करें. चांदी में स्टॉपलॉस 38,500 रुपये रखें.

यह भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से यूनिक डाक्यूमेंट आईडेंटिफिकेशन नंबर (UDIN) होगा अनिवार्य, मिलेगी ये बड़ी सुविधा

तरुणसत्संगीडॉटकॉम के प्रमुख तरुण सत्संगी के मुताबिक सोने में गिरावट पर खरीदारी कर सकते हैं. उनका कहना है कि सोना अगस्त वायदा में 34,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 34,300 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 34,150 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं विदेशी बाजार कॉमैक्स पर भी अगस्त वायदा में 1,420 डॉलर प्रति औंस के लिए 1,384 डॉलर प्रति औंस पर खरीदारी करके चला जा सकता है और स्टॉपलॉस 1,379 डॉलर रखना चाहिए.

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोना अगस्त वायदा में 34,400 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 34,250 रुपये और लक्ष्य 34,800 रुपये का रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में भी 38,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,900 रुपये पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 37,550 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने 21 हजार से कम सैलरी वालों को दिया ये बड़ा तोहफा, करोड़ों कर्मचारियों को अगस्त से मिलने वाला फायदा

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)