Gold-Silver Outlook Today: अमेरिकी डॉलर में कमजोरी से विदेशी बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. फेड चेयरमैन के ब्याज दरों में कटौती के बयान के बाद सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है. जानकारों का कहना है कि ब्याज दरें कम होने से अमेरिकी डॉलर में कमजोरी आ सकती है. यही वजह है कि आगे सोने और चांदी में तेजी जारी रहने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): इन सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, ये अलाउंस हुआ दोगुना
आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय
केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया का भी कहना है कि आज के कारोबार में सोने और चांदी में उछाल देखने को मिल सकता है. उनका कहना है कि MCX पर सोना अगस्त वायदा में 34,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. इसके अलावा इस सौदे के लिए 34,600 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 35,100 रुपये लगाना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 38,600 के लक्ष्य के लिए 38,200 रुपये पर खरीदारी करें. चांदी में स्टॉपलॉस 37,900 रुपये रखें.
यह भी पढ़ें: Savings Account पर कौन सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, देखें टॉप 15 लिस्ट
तरुणसत्संगीडॉटकॉम के प्रमुख तरुण सत्संगी के मुताबिक सोना अगस्त वायदा में 35,100 रुपये के लक्ष्य के लिए 34,600 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 34,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में भी 38,200 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 37,999 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में आया उछाल, महंगे हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल, जानें आज के नए रेट
एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोना अगस्त वायदा में 34,700 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 34,550 रुपये और लक्ष्य 35,200 रुपये का रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में भी 38,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,200 रुपये पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 37,900 रुपये रखना चाहिए.
आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी का कहना है कि सोना अगस्त वायदा में 35,100 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 34,850 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकता है. इस सौदे के लिए 34,750 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं चांदी में भी 38,300 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,700 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 38,200 रुपये का स्टॉपलॉस हासिल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: SBI के इस फैसले से 42 करोड़ ग्राहकों को मिली बड़ी खुशखबरी, मिलेगा ये लाभ
इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक फेड चेयरमैन के जुलाई में ब्याज दरों में कटौती के बयान के बाद गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. उनका कहना है कि घरेलू बाजार में सोने का दाम 35,100 रुपये का स्तर छू सकता है. सोने में 34,580 रुपये का मजबूत सपोर्ट है. वहीं चांदी 38,500-38,600 रुपये के ऊपरी स्तर तक जा सकती है. चांदी में 38,100 रुपये का मजबूत सपोर्ट है.
यह भी पढ़ें: Sovereign Gold Bond Scheme: नरेंद्र मोदी सरकार की इस स्कीम से सस्ते में सोना खरीदने का सुनहरा मौका
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- अमेरिकी डॉलर में कमजोरी से विदेशी बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल
- फेड चेयरमैन के ब्याज दरों में कटौती के बयान के बाद सोने और चांदी की कीमतों में तेजी
- ब्याज दरें कम होने से डॉलर में कमजोरी आ सकती है, जिससे आगे बढ़ सकते हैं सोना-चांदी