logo-image

सोना और चांदी की कीमतें बढ़ीं , इतने हाई हुए आज दाम 

Gold Silver Latest Rates Today: मंगलवार के कारोबारी दिन के मुकाबले सोना- चांदी के रेट में इजाफा रहा. जानकारी हो कि सोना और चांदी के रेट्स रोजाना अपडेट किए जाते हैं. इन रेट्स को दिन में दो बार अपडेट किया जाता है.

Updated on: 24 Aug 2022, 02:20 PM

नई दिल्ली:

Gold Silver Latest Rates Today: बुधवार के कारोबारी दिन के लिए सोना और चांदी के रेट्स अपडेट कर दिए गए हैं. आज सोना- चांदी के खरीददारों के लिए राहत भरी खबर नहीं है. दरअसल सोना और चांदी दोनों के ही भाव में बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार के कारोबारी दिन के मुकाबले सोना- चांदी के रेट में इजाफा रहा. जानकारी हो कि सोना और चांदी के रेट्स रोजाना अपडेट किए जाते हैं. इन रेट्स को दिन में दो बार अपडेट किया जाता है. सर्राफा बाजार में केवल शनिवार और रविवार  को सोना- चांदी के रेट्स अपडेट नहीं किए जाते हैं. इसके अलावा सोना- चांदी के इच्छुक खरीददार 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल कर भी नए रेट्स की अपडेट ले सकते हैं.

सोने के भाव में इतना आया आज उछाल
सर्राफा बाजार आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 51,578 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज157 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 156 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ेंः एशिया के अमीर शख्स अडानी NDTV के साथ खेलेंगे नई पारी? NDTV की CEO मुकरीं

995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 51,371 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 143 रुपये की बढ़ोतरी  के बाद 47,245 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 118 रुपये बढ़ने के बाद 38,684 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 

ये भी पढ़ेंः LIC Housing Finance ने बढ़ाई ब्याज की दर, महंगा हुआ अब होम लोन

चांदी की कीमत में आई कमी
वहीं दूसरी ओर चांदी के भाव में भी आज बढ़ोतरी दर्ज की गई. सर्राफा बाजार आज 1 किलोग्राम चांदी की 55,166 रुपये कीमत पर खुला. बीते मंगलवार के मुकाबले चांदी के रेट्स में 166 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.