logo-image

सोना और चांदी के रेट्स में उछाल, इतने बढ़े आज दाम

Gold Silver Latest Rates Today: सोना-चांदी खरीदने वाले ग्राहकों को आज सस्ते भाव पर खरीददारी करने का मौका नहीं मिलेगा.  जानकारी हो कि सोना और चांदी के रेट्स रोजाना दिन में दो बार अपडेट किए जाते हैं.

Updated on: 22 Sep 2022, 02:28 PM

नई दिल्ली:

Gold Silver Latest Rates Today: गुरुवार के कारोबारी दिन के लिए सोना और चांदी के रेट्स अपडेट हो गए हैं. आज सोना- चांदी के खरीददारों के लिए राहत भरी खबर नहीं है. सर्राफा बाजार आज सोना- चांदी की बढ़ी हुई कीमतों के साथ खुला. सोना-चांदी खरीदने वाले ग्राहकों को आज सस्ते भाव पर खरीददारी करने का मौका नहीं मिलेगा.  जानकारी हो कि सोना और चांदी के रेट्स रोजाना दिन में दो बार अपडेट किए जाते हैं. सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना सर्राफा बाजार में नए भाव लिस्ट होते हैं. केवल शनिवार और रविवार को सोना- चांदी के रेट्स अपडेट नहीं किए जाते हैं. इसके अलावा अपने शहर में सोना और चांदी के लेटेस्ट रेट्स जानने के लिए ग्राहक 8955664433 पर मिस कॉल दे सकते हैं.

इतने बढ़े सोने के रेट्स आज
गुरुवार के कारोबारी दिन सर्राफा बाजार में 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 49,654 रुपये लिस्ट हुई. जिसके बाद बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 48 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी तरह  995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 48 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ेंः SpiceJet एयरलाइन पर लगी मुसीबत की छड़ी, DGCA ने बढ़ाया प्रतिबंध

995 प्योरिटी वाले सोने का भाव  49,455 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लिस्ट हुआ. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में  44 रुपये की बढ़ोतरी  के बाद  बाजार 45,483 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 36 रुपये बढ़ने के बाद 37,241 रुपये प्रति 10 ग्राम लिस्ट हुआ.

ये भी पढ़ेंः अनुराग ठाकुर बोले- कैबिनेट बैठक में लिए गए ये तीन बड़े फैसले

चांदी के रेट्स भी 56700 के पार
वहीं दूसरी ओर चांदी के भाव में भी आज बढ़ोतरी दर्ज की गई. सर्राफा बाजार आज 1 किलोग्राम चांदी की 56,764 रुपये कीमत पर खुला है. कल के मुकाबले चांदी की कीमत में 97 रुपये का उछाल दर्ज किया गया.