logo-image

सोने के दाम में उछाल तो फिसली चांदी, सोमवार को जारी नए भाव

Gold- Silver Latest Rates Today: बीते शुक्रवार के मुकाबले आज सोने के भाव में मामूली इजाफा हुआ है जबकि चांदी के दाम गिरे हैं. बता दें सोने- चांदी के भाव बाजार में रोजाना दो बार अपडेट किए जाते हैं.

Updated on: 30 May 2022, 02:42 PM

highlights

  • बीते शुक्रवार के मुकाबले सोने की कीमत में मामूली उछाल दर्ज
  • बाजार आज 1 किलोग्राम चांदी की 62,462 रुपये भाव पर खुला

नई दिल्ली:

Gold- Silver Latest Rates Today: दो दिन बाद आज सोमवार को हफ्ते की शुरूआत के साथ सर्राफा बाजार सोने- चांदी के नए भावों के साथ खुला है. बीते शुक्रवार के मुकाबले आज सोने के भाव में मामूली इजाफा हुआ है जबकि चांदी के दाम गिरे हैं. बता दें सोने- चांदी के भाव बाजार में रोजाना दो बार अपडेट किए जाते हैं. केवल हफ्ते में शनिवार और रविवार को छोड़कर सोना- चांदी के रेट्स अपडेट होते हैं.

ग्राहक अपने शहर में सोने- चांदी के भाव को 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर भी जान सकते हैं.  आज बाजार 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 51,295 रुपये पर खुला जबकि 1 किलोग्राम चांदी की कीमत भी 62,462 रुपये रही.  

सोने की कीमत में बीते शुक्रवार से रहा मामूली उछाल

999 प्योरिटी वाले सोने की कीमत आज 91 रुपये के इजाफे के बाद 51,295 प्रति 10 ग्राम रुपये पर खुला. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 91 रुपये की तेजी आई है. 995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 51,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.

ये भी पढ़ेंः खुशखबरी: कल से शुरू हो रही है Post Office में ये सर्विस! ग्राहकों की होगी मौज

916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 83 रुपये की बढ़त के बाद 46,986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 68 रुपये की बढ़त के साथ 38,471 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.