Gold Silver Latest Rates Today: कारोबारी हफ्ते की अच्छी शुरूआत, सोना- चांदी के घटे भाव

Gold- Silver Rates Today

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Gold Silver Latest Rates Today

Gold Silver Latest Rates Today( Photo Credit : Social Media)

Gold- Silver Rates Today: कारोबारी हफ्ते की शुरुआत के साथ ही सोना और चांदी के खरीददारों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. आज सोना और चांदी की कीमत बीते दिन के मुकाबले सस्ती कीमत पर लिस्ट हुए हैं. दरअसल सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के भाव शनिवार और रविवार को अपडेट नहीं होते हैं. वहीं बीते शुक्रवार को सोना- चांदी की ऊंची कीमतों पर बाजार बंद हुआ है. जानकारी हो कि सोना और चांदी की कीमतें दिन में दो बार अपडेट की जाती है. कीमतों के घटने- बढ़ने का सिलसिला भी जारी रहता है, यही वजह है कि रोज सोना चांदी के नए भाव जारी किए जाते हैं.

Advertisment

24 कैरेट सोना हुआ इतना सस्ता
सर्राफा बाजार में 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 50,315 रुपये लिस्ट हुई. जिसके बाद बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 123 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. इसी तरह  995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 122 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.

ये भी पढ़ेंः Foreign direct investment: विदेशी निवेशकों का बढ़ रहा भारत पर भरोसा, पांच सालों में FDI होगा 475 अरब डॉलर

995 प्योरिटी वाले सोने का भाव  50,114 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लिस्ट हुआ. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में 112 रुपये की गिरावट के बाद  बाजार 46,089 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 93 रुपये कम होने के बाद 37,736 रुपये प्रति 10 ग्राम लिस्ट हुआ.

ये भी पढ़ेंः Indian Railways: ट्रेन यात्री ध्यान दें, दिवाली पर भूलकर भी ना करें ये काम, जाना ना पड़ जाए जेल

चांदी की कीमत में मामूली गिरावट 
सर्राफा बाजार में आज सुबह चांदी कल के मुकाबले कम रेट पर लिस्ट हुई है. 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 55,452 रुपये अपडेट हुआ है. चांदी की कीमत में 590 रुपये की गिरावट आई है.

Source : News Nation Bureau

सोना चांदी रेट्स सोना और चांदी Gold and Silver Price Gold Price Update silver price in market Gold Silver Latest Rate Gold Silver Prices
      
Advertisment