Happy Janmashtami 2022: कृष्ण जन्माष्टमी पर सोना- चांदी हुआ सस्ता, जानिए कितने लुढ़के रेट्स

Gold Silver Latest Rates: सोना- चांदी के खरीददारों के लिए ये अवसर खरीददारी के लिए गोल्डन चांस जैसा है. सर्राफा बाजार में सोना- चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज हुई है. शुक्रवार के कारोबारी दिन सोना और चांदी दोनों के ही रेट्स कल के मुकाबले कम हुए हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Gold Silver Latest Rates

Gold Silver Latest Rates( Photo Credit : File Photo)

Gold Silver Latest Rates: आज देश भर में कृष्ण के जन्मोत्सव की धूम छायी हुई है. हर कोई कृष्ण के रंग में रंगा है. वहीं दूसरी ओर सोना- चांदी के खरीददारों के लिए ये अवसर खरीददारी के लिए गोल्डन चांस जैसा है. सर्राफा बाजार में सोना- चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज हुई है. शुक्रवार के कारोबारी दिन सोना और चांदी दोनों के ही रेट्स कल के मुकाबले कम हुए हैं. जानकारी हो कि सोना- चांदी के रेट्स रोजाना अपडेट किए जाते हैं. सोना- चांदी के रेट्स एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को अपडेट किए जाते हैं. वहीं सोना- चांदी के रेट्स में उतार- चढ़ाव का सिलसिला जारी रहता है. इसलिए हर दिन रेट्स पर नई अपडेट मिलती है. इसके अलावा ग्राहक अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स जानने के लिए  8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर जानकारी ले सकते हैं.

Advertisment

सोने के रेट्स में आज कितना हुआ बदलाव

सर्राफा बाजार आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 51,868 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 213 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 212 रुपये की मामूली गिरावट रही.

ये भी पढ़ेंः खुशखबरी! किसानों को लोन में मिलेगी छूट, सरकार से मिली हरी झंडी

995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 51,660रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 195 रुपये की गिरावट के बाद 47,511 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 160 रुपये गिरने के बाद 38,901 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 

चांदी की कीमत में आई कमी
आज सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 1036 रुपये की गिरावट के बाद अपडेट हुई. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 560,64 रुपये अपडेट हुई है.

सोना चांदी रेट्स सोना और चांदी Happy Janmashtami 2022 Gold Silver Latest News Gold Silver Latest Rate Gold Silver Prices Today Gold Silver News
      
Advertisment