logo-image

सोना- चांदी आज लगाएंगें मोटी रकम की चपत, बढ़े हुए भावों पर होगी खरीददारी

Gold- Silver Latest Rates Today: सोना- चांदी की कीमतों को सफारा बाजार में दिन में रोजाना 2 बार अपडेट किया जाता है. शनिवार और रविवार को मार्केट बंद रहने की वजह से रेट्स अपडेट नहीं किए जाते.

Updated on: 20 May 2022, 04:17 PM

highlights

  • 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 51,012
  • 1 किलोग्राम चांदी के लिए आज ग्राहकों को 61,855 रुपये देने होंगे

नई दिल्ली:

Gold- Silver Latest Rates Today: सफारा बाजार में आज सोना- चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. खरीददारों को आज ऊंचे दामों पर जेबें ढ़ीली करनी पडेंगी. शुक्रवार को जारी कीमतों में कल के मुकाबले उछाल आया है. 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 51,012 पर आ गई. वहीं 1 किलोग्राम चांदी की कीमत बढ़ने के बाद 61,855 रुपये पर आ गयी.  इसके साथ ही बता दें सोना- चांदी की कीमतों को सफारा बाजार में दिन में रोजाना 2 बार अपडेट किया जाता है. शनिवार और रविवार को मार्केट बंद रहने की वजह से रेट्स अपडेट नहीं किए जाते.

कितना आया सोने की कीमत में उबाल
999 प्योरिटी वाले सोने की कीमत आज 330 रुपये के इजाफे के बाद 51,012 प्रति 10 ग्राम रुपये पर खुला. 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 329 रुपये की तेजी आई है. 995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,808 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.

ये भी पढ़ेंः कल की तबाही के बाद शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स ने लगाई 1300 अंकों की छलांग

916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 302 रुपये की बढ़त के बाद 46,727 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 247 रुपये की बढ़त के साथ 38,259 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.