सोने की कीमत घटी पर चांदी की बढ़ी, सोमवार को नए दाम जारी

Gold- Silver Price Today: सोने की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली है. शनिवार और रविवार को छोड़कर रोजाना अपडेट किए जाने वाले सोने- चांदी के भावों को दिन में दो बार अपडेट किया जाता है. 

Gold- Silver Price Today: सोने की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली है. शनिवार और रविवार को छोड़कर रोजाना अपडेट किए जाने वाले सोने- चांदी के भावों को दिन में दो बार अपडेट किया जाता है. 

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Gold- Silver Price Today 16 May 2022

Gold- Silver Price Today 16 May 2022( Photo Credit : File Photo)

Gold- Silver Price Today: सोने चांदी के भाव को लेकर सप्ताह के पहले दिन सोने के भाव गिरने की अपडेट मिल रही है. वहीं सफारा बाजार में आज चांदी के भाव में उछाल दर्ज किया गया है. 24 कैरेट सोना 50,367 रुपये प्रति दस ग्राम की कीमत पर आ गया है. वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव उछाल के बाद 59,683 रुपये हो गया है. बीते शुक्रवार के मुकाबले आज चांदी की कीमत में उछाल दर्ज किया गया.

Advertisment

वहीं सोने की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली है. शनिवार और रविवार को छोड़कर रोजाना अपडेट किए जाने वाले सोने- चांदी के भावों को दिन में दो बार अपडेट किया जाता है. 

यह भी पढ़ेंः गौतम अडानी बनेंगे सीमेंट के बादशाह, अब ACC और Ambuja Cements का टेकऑवर

सोने के भाव में आज मामूली गिरावट
सोने के भाव में मामूली गिरावट आई है. 24 कैरेट सोने का भाव आज 50,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है.
995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 98 रुपये की गिरावट आई है. 995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,165 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है. इसके साथ ही 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 46,136 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 37,775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है. 

HIGHLIGHTS

  • सफारा बाजार में आज सोने के भाव में मामूली गिरावट
  • चांदी के भाव में शुक्रवार के मुकाबले तेजी दर्ज की गई
Gold Price Update Gold Silver Prices लेटेस्ट सोना चांदी न्यूज Gold Silver Latest Rate सोना चांदी की ताजा खबरें Gold Hallmarking सोने चांदी की खबरें आज का सोना चांदी का भाव
      
Advertisment