logo-image

सोना- चांदी के भाव में आज गिरावट, सस्ते दामों पर होगी खरीदारी

Gold Silver Latest Rates Today: आज मंगलवार को सोना- चांदी के भाव में बीते दिन के मुकाबले गिरावट दर्ज हुई है. सोना- चांदी के खरीददार आज सस्ते दामों में खरीदारी कर सकते हैं. बता दें बता दें सोने- चांदी के भाव बाजार में रोजाना दो बार अपडेट किए जाते हैं

Updated on: 14 Jun 2022, 03:38 PM

highlights

  • सर्राफा बाजार में सोना- चांदी के भाव में आज गिरावट 
  • 24 कैरेट सोने के भाव में आज 710 रुपये की गिरावट
  • 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 748 रुपये लुढ़की आज

नई दिल्ली:

Gold Silver Latest Rates Today: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन आज मंगलवार को सोना- चांदी के भाव में बीते दिन के मुकाबले गिरावट दर्ज हुई है. सोना- चांदी के खरीददार आज सस्ते दामों में खरीदारी कर सकते हैं. बता दें सोने- चांदी के भाव बाजार में रोजाना दो बार अपडेट किए जाते हैं. केवल हफ्ते में शनिवार और रविवार को छोड़कर सोना- चांदी के रेट्स अपडेट नहीं होते हैं. ग्राहक अपने शहर में सोने- चांदी के भाव को 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर भी जान सकते हैं. 

लुढ़के सोने के भाव
आज बाजार 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 50,725 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 710 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 707 रुपये की गिरावट रही. 995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,522 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.

ये भी पढ़ेंः खुदरा महंगाई दर में कमी शहरी के मुकाबले ग्रामीणों को राहत

916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 650 रुपये की गिरावट के बाद 46,464 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 532 रुपये गिरने के बाद 38,044 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 

चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज 
सोने के साथ- साथ आज सर्राफा बाजार में चांदी के दाम भी गिर गए. बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 748 रुपये की गिरावट के साथ अपडेट हुए. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 60,164 रुपये अपडेट हुई है.