logo-image

Gold- Silver Price Today: ग्राहकों की होगी चांदी, सोना- चांदी के रेट्स में हुई गिरावट

Gold- Silver Price Today

Updated on: 21 Oct 2022, 03:04 PM

नई दिल्ली:

Gold- Silver Price Today: सोना और चांदी के खरीददारों के लिए अच्छी खबर आ रही है. आज मार्केट में सोना ही नहीं चांदी भी कम कीमत पर लिस्ट हुआ है. यानि ग्राहकों को सस्ते भाव पर खरीददारी का अवसर मिलेगा. जानकारी हो कि सोना और चांदी के रेट्स रोजाना 2 बार अपडेट किए जाते हैं. केवल शनिवार और रविवार को सोना- चांदी के रेट्स अपडेट नहीं किए जाते हैं. इसके अलावा ग्राहक 8955664433 पर मिस कॉल कर भी सोना- चांदी के लेटेस्ट रेटस् जान सकते हैं. 

शुक्रवार को जारी हुई नई अपडेट के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव आज 49,855 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. वहीं बीते गुरुवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 50,228 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.  24 कैरेट सोना कल के मुकाबले 373 रुपये सस्ता हुआ है.

इसी तरह 22 कैरेट सोने का भाव आज 49,655 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. बीते गुरुवार को बाजार 22 कैरेट  सोने के लिए 50,027 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 22 कैरेट सोना कल के मुकाबले 372 रुपये सस्ता हुआ है.

वहीं 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 45,667 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव कल के मुकाबले 342 रुपये सस्ता हुआ है. बीते गुरुवार को बाजार 916 प्योरिटी वाले सोने के लिए 46,009 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने का भाव आज 37,391 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है.  750 कैरेट प्योरिटी वाला सोना कल के मुकाबले 280 रुपये सस्ता हुआ है. गुरुवार को बाजार 750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने के लिए 37,671रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

ये भी पढ़ेंः Elon Musk On Twitter: 75 फीसदी ट्विटर कर्मचारियों की नौकरी खतरे में, मस्क दे रहे बड़ा बयान

चांदी की कीमत में भी गिरावट
शुक्रवार को जारी हुए नए रेट्स में चांदी की कीमत कल के मुकाबले गिरी है. जहां कल 1 किलोग्राम चांदी 56,267 रुपये पर थी वहीं आज बाजार 1 किलोग्राम चांदी की 55800 रुपये कीमत पर खुला. चांदी की कीमत में  467रुपये की गिरावट आई है.