Gold Silver Intraday Technical Chart 31 Oct: आनंद राठी (Anand Rathi) के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी (Jigar Trivedi) के मुताबिक बीते सत्र में इंट्राडे में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) यानि MCX पर सोने का भाव (Gold Price Today) क्लोजिंग बेसिस पर 38,100 रुपये को पार नहीं कर पाया.
यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस (Insurance) और निवेश (Investment) में क्या अंतर है, आपको ये जरूर पता होना चाहिए
उनका कहना है कि पिछले कुछ समय में सोना 38,650 रुपये से लुढ़ककर 37,800 रुपये के स्तर तक आ चुका है और अभी फिलहाल रेसिस्टेंस के करीब वॉल्यूम के साथ कारोबार नहीं कर रहा है. जिगर कहते हैं कि फिलहाल अभी सोने में किसी भी खरीदारी या बिकवाली से बचना चाहिए. उनका कहना है कि सोना दिसंबर वायदा में सिर्फ 38,150 रुपये के ऊपर ही खरीदारी से फायदा कमाया जा सकता है. इस सौदे के लिए सोना दिसंबर वायदा में 38,000 रुपये स्टॉपलॉस और लक्ष्य 38,300 रखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: SBI में है सेविंग अकाउंट तो 1 लाख रुपये से कम रहने पर मिलेगा सिर्फ इतना ब्याज
टेक्निकल चार्ट पर क्या है चांदी की चाल
बीते सत्र में इंट्राडे में निचले स्तर से चांदी में रिकवरी देखने को मिली थी. जिगर का कहना है कि चांदी में फिलहाल 46,400 रुपये के स्तर को पार करने में 50 फीसदी मौका है. आज एक बार फिर इंट्रा डे में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर में भारी गिरावट की वजह से चांदी में तेजी दर्ज की जा सकती है. उनका कहना है कि टेक्निकल इंडीकेटर RSI 50 के ऊपर बना हुआ है. उनका कहना है कि 100 दिन के EMA करीब 45,900 रुपये के आस-पास बहुत मजबूत सपोर्ट लेवल है. ऐसे में जिगर त्रिवेदी का कहना है कि 46,700 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 45,900 रुपये के करीब स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: दलहन कारोबारियों के लिए खुशखबरी, बढ़ सकती है दाल इंपोर्ट की समयसीमा
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें घटाई
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है. अमेरिका में अब केंद्रीय बैंक की ब्याज दरें 1.50-1.75 फीसदी के दायरे में है. पहले फेडरल रिजर्व की ब्याज दर 2 फीसदी थी. हालांकि जानकारों का कहना है कि भविष्य में फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के स्पष्ट संकेत नहीं दिए जाने से मौजूदा कटौती के बाद भी बुलियन में ज्यादा तेजी की संभावना कम लग रही है.
HIGHLIGHTS
- सोना दिसंबर वायदा में 38,150 रुपये के ऊपर ही खरीदारी से फायदा उठा सकते हैं: आनंदराठी
- सोना दिसंबर वायदा में 38,000 रुपये स्टॉपलॉस और लक्ष्य 38,300 रख सकते हैं: आनंदराठी
- चांदी में 100 दिन के EMA करीब 45,900 रुपये के आस-पास बहुत मजबूत सपोर्ट लेवल
- चांदी में 46,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 45,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है