New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/14/gold-price-79.jpg)
Gold Rate Today 14th October( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Gold Rate Today 14th October( Photo Credit : फाइल फोटो)
त्यौहारों का सीजन (Festive Season) शुरू हो चुका है और उसी के साथ ही सोने की ज्वैलरी (Gold Jewellery) की मांग भी बढ़ने लग गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मांग बढ़ने के साथ ही सोने (Gold Rate Today) की ज्वैलरी में घपलेबाजी की खबरें भी मिलनी शुरू हो चुकी है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में कुछ ज्वैलर्स (Jewellers) सोने में एक खास तरह का पाउडर मिलाकर (Gold Adulteration)बिक्री कर रहे हैं. जानकारों का कहना है कि यह पाउडर सोने में पूरी तरह से मिल जाता है और खूब जांच परख करने के बाद भी पता नहीं चल पाता है.
मिल रही है शिकायत
चांदनी चौक के कूचा महाजनी में द बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट योगेश सिंघल (Yogesh Singhal) के मुताबिक उनको ऐसी कुछ शिकायतें सुनने में मिल रही हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि ग्राहक ज्यादा डिस्काउंट (Discount) और लकी ड्रॉ के लालच नहीं आएं और जाने समझे ज्वैलर्स के ही पास से ज्वैलरी खरीदें. जानकारी के मुताबिक सीमेंट जैसा दिखने वाला यह पाउडर विदेशों से मंगाया जा रहा है. जानकारों का कहना है कि शुरुआत में इस पाउडर का इस्तेमाल सिर्फ चेन में हो रहा था लेकिन हाल के दिनों में अन्य ज्वैलरी में भी इसकी मिलावट किए जाने की सूचनाएं मिल रही हैं.
धोखेबाजों से कैसे बचें
जानकारों का कहन है कि ग्राहकों को सिर्फ हॉलमार्क ज्वैलरी ही खरीदनी चाहिए. इसके अलावा सस्ती ज्वैलरी के लालच में भी ग्राहकों को नहीं आना चाहिए. बता दें कि हॉलमार्क ज्वैलरी शुद्धता की गारंटी देती है. ग्राहकों को ज्वैलर्स से हमेशा बिल जरूर लेना चाहिए. साथ ही उस बिल के ऊपर सोने की शुद्धता का भी जिक्र होना बेहद जरूरी है. ग्राहकों को दुकानदार से हमेशा पक्की रसीद ही लेना चाहिए. गोल्ड ज्वैलरी खरीदते समय शुद्धता का सर्टिफिकेट लेना ना भूलें. सर्टिफिकेट में गोल्ड की कैरेट क्वॉलिटी की भी जरूर जांच कर लेनी चाहिए.