logo-image

Gold Rate Today: सोने का इंपोर्ट (Gold Import) घटने से मोदी सरकार को कैसे हो रहा है फायदा, जानिए यहां

Gold Rate Today: वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2019 में गोल्ड इंपोर्ट (Gold Import) 39.7 अरब डॉलर का था. सोने का आयात गिरने से देश का व्यापार घाटा कम करने में मदद मिली है.

Updated on: 25 May 2020, 09:39 AM

नई दिल्ली:

Gold Rate Today: देश का सोना आयात (Gold Import) अप्रैल में लगातार पांचवे महीने गिर गया है. कोविड-19 संक्रमण (Coronavirus Epidemic) के चलते वैश्विक लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से यह 100 प्रतिशत गिरकर 28.3 लाख डॉलर का रहा है. वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2019 में यह 39.7 अरब डॉलर था. सोने का आयात गिरने से देश का व्यापार घाटा कम करने में मदद मिली है.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन से खुदरा कारोबार को 9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान, CAIT का बड़ा बयान

गोल्ड इंपोर्ट घटने से व्यापार घाटा कम हुआ
देश का व्यापार घाटा अप्रैल में 6.8 अरब डॉलर रहा जो पिछले साल अप्रैल में 15.33 अरब डॉलर था. देश के सोना आयात में दिसंबर से गिरावट जारी है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोना आयातक है. देश में हर साल करीब 800 से 900 टन सोने का आयात होता है. सोने का आयात देश के चालू खाते के घाटे (CAD) पर बड़ा बोझ डालता है. चालू खाते के घाटे से आशय देश में विदेशी पूंजी के आने और जाने के बीच का अंतर है.

यह भी पढ़ें: पीएम किसान योजना के 6 हजार रुपये गांव लौटे प्रवासी मजदूरों के बैंक अकाउंट में भी आएंगे, जानिए कैसे

अप्रैल में रत्न और आभूषण निर्यात 98.74 फीसदी लुढ़का
देश से रत्न और आभूषण का निर्यात अप्रैल में 98.74 प्रतिशत गिरकर 3.6 करोड़ डॉलर का रहा. वित्त वर्ष 2019-20 में देश का स्वर्ण आयात 14.23 प्रतिशत गिरकर 28.2 अरब डॉलर रहा जो 2018-19 में 32.91 अरब डॉलर था. रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी-GJEPC) के मुताबिक अप्रैल, 2019 से जनवरी, 2020 के दौरान रत्न एवं आभूषण निर्यात 4.78 प्रतिशत घटकर 2,16,076.06 करोड़ रुपये रह गया. इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले दस माह में यह 2,26,933.91 करोड़ रुपये रहा था. (इनपुट भाषा)