Gold Rate Today: कमजोर वैश्विक रुख से MCX पर सोना 100 रुपये, चांदी करीब 300 रुपये लुढ़की

Gold Rate Today: विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा सौदे का आकार घटाने से सोने के वायदा भाव में गिरावट आई.

Gold Rate Today: विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा सौदे का आकार घटाने से सोने के वायदा भाव में गिरावट आई.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Gold Rate Today: कमजोर वैश्विक रुख से MCX पर सोना 100 रुपये, चांदी करीब 300 रुपये लुढ़की

कमजोर वैश्विक रुख से सोना 100 रुपये, चांदी करीब 300 रुपये लुढ़की( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gold Rate Today: कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा सौदों का आकार घटाने से सोमवार को सोने का वायदा भाव 82 रुपये टूटकर 37,912 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर आपूर्ति का अनुबंध 82 रुपये या 0.22 प्रतिशत के नुकसान से 37,912 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 1,557 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह सोने का फरवरी आपूर्ति का अनुबंध 54 रुपये या 0.14 प्रतिशत के नुकसान से 37,931 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 320 लॉट का कारोबार हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर मोदी सरकार को बेनकाब करे कांग्रेस, पी चिदंबरम का बयान

पोजीशन घटने का असर

विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा सौदे का आकार घटाने से सोने के वायदा भाव में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 1,465.90 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.

यह भी पढ़ें: टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बिजली कंपनियों को लेकर कही ये बड़ी बात

कमजोर वैश्विक रुख के अनुरूप कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से सोमवार को चांदी का वायदा भाव 305 रुपये टूटकर 44,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर आपूर्ति का अनुबंध 305 रुपये या 0.69 प्रतिशत टूटकर 44,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. इसमें 2,582 लॉट का कारोबार हुआ.

यह भी पढ़ें: सऊदी अरामको (Saudi Aramco) ला रही है दुनिया का सबसे बड़ा IPO, कंपनी की वैल्यु सुनकर चौंक जाएंगे

इसी तरह चांदी का अगले साल मार्च महीने में आपूर्ति का अनुबंध 284 रुपये या 0.63 प्रतिशत के नुकसान से 44,800 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 141 लॉट का कारोबार हुआ. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी 0.46 प्रतिशत के नुकसान से 16.87 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

Gold Price Today Gold Rate Today MCX Gold Silver Free Tips Mcx Gold Silver Trading Outlook Mcx Gold Silver Trading Call
      
Advertisment