Gold Rate Today: सोने का भाव 1,500 रुपये टूटा, चांदी में 3,000 रुपये की गिरावट

Gold Rate Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव इस साल के निचले स्तर पर आ गया है. बीते चार दिनों में कॉमेक्स पर सोने के दाम में 195 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा की गिरावट आई है.

Gold Rate Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव इस साल के निचले स्तर पर आ गया है. बीते चार दिनों में कॉमेक्स पर सोने के दाम में 195 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा की गिरावट आई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Rate

Gold Rate Today( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gold Rate Today: कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप गहराने के साथ महंगी धातुओं में बिकवाली बढ़ गई है. घरेलू वायदा बाजार में सोने के दाम (Gold Price Today) में शुक्रवार को 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट आई जबकि चांदी का भाव 3,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा टूटा. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को आरंभिक कारोबार में आई गिरावट के बाद जबरदस्त रिकवरी आई लेकिन सोने और चांदी में कमजोर विदेशी संकेतों से दबाव बना रहा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! दिल्ली में 70 रुपये के नीचे पहुंचा पेट्रोल का दाम, यहां देखें पूरी रेट लिस्ट

बीते 4 दिनो में कॉमेक्स पर सोने में 195 डॉलर से ज्यादा की गिरावट

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव इस साल के निचले स्तर पर आ गया है. बीते चार दिनों में कॉमेक्स पर सोने के दाम में 195 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा की गिरावट आई है. रात 9.45 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के अप्रैल अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 1,536 रुपये यानी 3.64 फीसदी की गिरावट के साथ 40,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 40,416 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूटा. वहीं, चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 2,993 रुपये यानी 6.78 फीसदी की गिरावट के साथ 41,146 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान चांदी 40,900 रुपये प्रति किलो तक लुढ़की.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

वहीं, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अप्रैल अनुबंध में पिछले सत्र से 77.40 डॉलर यानी 4.87 फीसदी की गिरावट के साथ 1,512.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 1,507.80 डॉलर प्रति औंस तक टूटा. बता दें कि नौ मार्च को कॉमेक्स पर सोने का भाव 1,704 डॉलर प्रति औंस तक उछला था. कॉमेक्स पर चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 8.40 फीसदी की गिरावट के साथ 14.66 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था.

Gold Price Today Gold Rate Today Gold Silver News Gold News MCX Gold Silver Free Tips
      
Advertisment