Gold Price Today: MCX पर सोना दिसंबर वायदा में मामूली नरमी, कमजोर मांग से आया दबाव

Gold Price Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने का दिसंबर अनुबंध 37 रुपये या 0.10 प्रतिशत के नुकसान से 38,168 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Price Today: MCX पर सोना दिसंबर वायदा में मामूली नरमी, कमजोर मांग से आया दबाव

Gold Price Today: MCX पर सोना दिसंबर वायदा में मामूली नरमी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gold Price Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना दिसंबर वायदा बुधवार को 37 रुपये टूटकर 38,168 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. कमजोर मांग के बीच इसमें गिरावट आई. हालांकि, वैश्विक बाजारों में सोना मजबूत रहा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर अनुबंध 37 रुपये या 0.10 प्रतिशत के नुकसान से 38,168 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 1,647 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह सोने का फरवरी अनुबंध 58 रुपये के नुकसान से 38,173 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 201 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,475.90 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 6 महीने में सरकारी बैंकों के साथ 95,700 करोड़ की धोखाधड़ी, वित्त मंत्री ने संसद में दिया बयान

गिरावट पर खरीदारी से फायदा: केडिया एडवाइजरी 
केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 38,150 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,550 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 38,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 45,250 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,600 रुपये के भाव पर खरीदारी करके फायदा उठा सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 44,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. (इनपुट भाषा)

यह भी पढ़ें: यस बैंक के सर्वेसर्वा रहे राणा कपूर के पास बचे हैं सिर्फ 900 शेयर, जानें क्या है मामला

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें) 

MCX Gold Silver Free Tips Gold Price Today Mid Day Gold Rate Mcx Gold Silver Trading Outlook Gold Rate Today
      
Advertisment